
नई दिल्ली। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इसी क्रम में जुनैद अजीम मट्टू अब मुगल सम्राट औरंगजेब की तारीफ करने के बाद विवादों में फंस गए है। दरअसल, बीते दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब प्रेम पर जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि, औरंगजेब की समाधि पर वो असुद्दीन औवेसी जाता है और माथा टेकता और तुम देखते रह जाते हो आपको इसके लिए शर्म आनी चाहिए, चुल्लू भर पानी में डूब मरो। आगे वो कहते हैं कि औवेसी सुनो, कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा औरंगजेब की पहचान पर क्योंकि हम भगवा लहराएगा पूरे हिदुंस्तान पर।
अब देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने जवाब दिया। जुनैद अजीम ने फडणवीस का वीडियो साझा कर औरंगजेब की प्रशंसा करते हुए लिखा, ”हाफिज-ए-कुरान, शहंशाह हजरत मुही-उद-दीन मुहम्मद औरंगजेब और उनकी कब्र पर अल्लाह की दया और आशीर्वाद हो।” लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का उनका औरंगजेब प्रेम बिल्कुल भी रास नहीं आया।
May Allah (SWT)’s mercy and blessings be upon Hafiz-e-Quran, Shahenshah Hazrat Muhi-ud-Din Muhammad Aurangzeb (R.A.) and his grave. https://t.co/bcVrZ0DObA
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) May 15, 2022
इस ट्वीट के बाद जुनैद अजीम मट्टू सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने औरंगजेब की तारीफ करने पर जुनैद अजीम मट्टू को जमकर खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, ”क्या आपको लगता है कि अगर आप चांद पर थूकेंगे तो वो चांद तक पहुंच जाएगा। कभी नहीं, वैसे ही आपकी घटिया नफरत की राजनीति मेरे देश के पढ़े-लिखे युवाओं को कभी प्रेरित नहीं करेगी। वही नफरत आधारित और धर्म आधारित राजनीति का फार्मूला चला गया। मेरी युवा पीढ़ी प्रगतिशील राष्ट्र की तलाश में है।”
एक अन्य यूजर ने जुनैद अजीम मट्टू पर तंज कसते हुए लिखा, औरंगजेब के लिए इतना प्यार, मुझे आशा है कि ये सब भारत सरकार देख रही है।
Aurangzeb ke liye itna pyar…..i hope GOI is watching
— Dolli (@desh_bhkt) May 15, 2022
Kabhi sharam karo Mattu ki Kashmiri hoke ek Kashmiri Chatrapati Lalithadiya Mukthapeeda ko chodke Jahil Kaathil Aurangzeb ko poojtha hae.
Maybe Radicalization from Madhrassa and Distory is responsible.— Sahasikh Rhino (@rhinozanctuary) May 15, 2022
My dog pays respects to your king aurangzeb. Pls accept @Junaid_Mattu pic.twitter.com/NjuZ9XJUaX
— funnybeanavenger (@_funnybean) May 16, 2022
ज्ञात हो कि बीते दिनों अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलदाबाद में मौजूद औरंगजेब की कब्र का दौरा भी किया और औरंगजेब की कब्र जाकर फूल चढ़ाए थे। जिसके बाद से जमकर बवाल देखने को मिल रहा है।