
नेल्लोर। आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को टीडीपी प्रमुख और आंध्र के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान भगदड़ मच गई। इससे 7 लोगों की जान चली गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को अस्पताल ले जाना पड़ा। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने कहा है कि हादसे में जो भी लोग मारे गए, उनके परिवारों की हर तरह से देखभाल करने का वो जिम्मा लेती है। पुलिस के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू कुंदुकुर का दौरा कर रहे थे। हादसे के वक्त उनके हजारों समर्थक मौके पर इकट्ठा हुए थे। इसी बीच भगदड़ मच गई और लोगों को जान गंवानी पड़ी।
भगदड़ मचते ही लोग गिरने लगे थे। हालात की गंभीरता समझकर चंद्रबाबू नायडू ने रोड शो खत्म कर दिया। वो अस्पताल गए। चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया के सामने एलान किया कि टीडीपी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। साथ ही उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट के स्कूलों में मुफ्त में आगे की पढ़ाई भी कराए जाने का चंद्रबाबू ने एलान किया। पुलिस का कहना है कि चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में हाथापाई हुई। जिसके बाद ही वहां भगदड़ मची थी।
ये ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नेताओं के कार्यक्रम में भगदड़ से लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों ही पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी के एक कार्यक्रम में भगदड़ मची थी। इसी तरह काफी साल पहले यूपी में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन की तरफ से साड़ी बांटने का कार्यक्रम किया गया था। वहां भी भगदड़ मचने से कई महिलाओं को जान गंवानी पड़ी थी। अब ताजा हादसा चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान हो गया है। इसकी बड़ी वजह अनियंत्रित भीड़ और नेता के करीब पहुंचने को भी माना जाता रहा है।