newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे को लेकर गुजरात में राजकीय शोक, अलग-अलग जगहों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

Gujarat Morbi Bridge Collapse: वहीं गुजरात के मोरबी हादसे को लेकर आज राज्य के अलग-अलग शहरों में शोक सभा का आयोजन किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस हादसे के पीड़ितों के लिए अहमदाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। CMO गुजरात ने इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे के बाद से पूरे देश में गम का माहौल है। राज्य में इस घटना को लेकर 2 नवंबर यानी आज राजकीय शोक घोषित किया गया और कई जगहों पर शोक सभा आयोजित की गई। आपको बता दें कि 30 नवंबर को हुए इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल और लापता हो गए थे। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी के हादसे वाली जगह पर भी पहुंचे थे और उसके बाद पीएम मोदी घटना में घायल पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की थी और उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने मोरबी हादसे को लेकर हाईलेवल मीटिंग भी की थी।

PM Modi at morbi

वहीं गुजरात के मोरबी हादसे को लेकर आज राज्य के अलग-अलग शहरों में शोक सभा का आयोजन किया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस हादसे के पीड़ितों के लिए अहमदाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। CMO गुजरात ने इसकी जानकारी दी।

भावनगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

गुजरात सरकार में मंत्री जीतू वघानी भी भावनगर में मोरबी हादसे के मारे गए लोगों के आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मोरबी त्रासदी में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भावनगर – प्रार्थना सभा में प्रार्थना कर दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के चरणों में शांति मिले; उन्होंने उनके परिवार को इस आपदा को सहन करने की शक्ति देने और घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।”

गुजरात के अहमदाबाद में व्यापारियों ने मोरबी पुल गिर जाने से जिन लोगों की मौत हुई उनके लिए एक दिन के शोक का आयोजन किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोली लेकिन सभी दुकानदार काली पट्टी गले में लगाए नजर आए।