
सूरत। संयोग या प्रयोग तो ईश्वर ही जाने, लेकिन शनिवार को आम आदमी पार्टी AAP की एक जनसभा में पथराव हुआ। इस पथराव में एक बच्चे के घायल होने की खबर है। बीते दिनों ही बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की पिटाई हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के उसी बयान को आधार बनाकर इस पथराव के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना की तस्वीरें शेयर की हैं। जिस जनसभा में पथराव होने की खबर है, वो आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया की थी। बहरहाल, पुलिस इस पथराव की घटना की जांच कर रही है।
मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात और दिल्ली की एमसीडी चुनाव में हारने की बौखलाहट से बीजेपी का दिमाग खराब हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर उन्होंने लिखा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के नाम से खौफ खा रहे हैं। आम लोगों पर पत्थरबाजी कर क्या हासिल करना चाहते हैं? इनके हर कुकर्म का जनता पूरा हिसाब देगी। सिसोदिया ने ये दावा भी किया कि गुजरात में बीजेपी की सत्ता के चंद दिन ही बचे हैं। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी की प्रचार की कमान संभाली थी। उन्होंने कई जगह जनसभाएं और रोड शो भी किए थे।
गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने भाजपा का दिमाग़ ख़राब कर दिया है। केजरीवाल जी से ख़ौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगो पर पत्थरबाज़ी कर क्या हासिल करना चाहते है?
इनकी सत्ता के चंद दिन बाक़ी है। इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी। https://t.co/Bmr1NYWVWd
— Manish Sisodia (@msisodia) November 26, 2022
सिसोदिया के ट्वीट से पहले आम आदमी पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की थीं। पार्टी ने बीजेपी को पत्थरबाज बताया है। आप ने लिखा है कि बीजेपी के गुंडों ने पथराव कर बच्चे को घायल कर दिया। दो दिन पहले ही मनोज तिवारी ने धमकी दी थी कि सीएम केजरीवाल पर हमला होगा। आज आम आदमी पार्टी की जनसभा पर हमला हुआ। आम आदमी पार्टी ने आगे लिखा कि गुजरात में बदलाव की आंधी को बीजेपी रोक नहीं पा रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने तमाम वादे किए हैं। उन्होंने ये दावा भी किया है कि गुजरात में कांग्रेस को 5 से भी कम सीट मिलेंगी।