newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Train: अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, पथराव की चौंकाने वाली है वजह

Vande Bharat Train: अयोध्या के एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास RPF के द्वारा सूचित किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है इस संबंध में स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई।

नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में भारतीय रेलवे द्वारा कई खास सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रही है। लेकिन कुछ अराजकतत्व इस ट्रेन को नुकसान पहुंचने का काम कर रहे है। एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया है। अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। इस पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन के चार से पांच कोच के शीशे में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राहत वाली बात ये है कि इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव की घटना सामने आने के बाद आरपीएफ अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना में पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। अयोध्या के एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि सोहावल रेलवे स्टेशन के पास RPF के द्वारा सूचित किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है इस संबंध में स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। ज्ञात हुआ कि इसी ट्रेन से दिनांक 19.07.2023 को मुन्नू पासवान की 6 बकरियों की ट्रेन की चपेट में आने मर गई थी। इसी के आक्रोश में आज मुन्नू पासवान के दो बेटे अजय और विजय द्वारा जब ट्रेन गुजर रही थी तो उसमें पत्थर फेंके गए। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को उपद्रवियों द्वारा नुकसान पहुंचने का काम किया गया हो। इससे पहले कर्नाटक, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड में भी वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी की खबरें सामने आ चुकी है। हालांकि कुछ जगहों पर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वालों को गिरफ्तार भी किया गया जा चुका है। गौरतलब है कि बीते 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।