newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Govt Orders Twitter On Kuki Women Viral Video: ‘कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र करने का वीडियो न हो शेयर’, मोदी सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश

मणिपुर में मई से हिंसा जारी है। 3 मई को मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को आरक्षण देने संबंधी एक आदेश राज्य की बीजेपी सरकार को दिया था। इसके बाद ही मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी। जो वीडियो वायरल हुआ, वो घटना 4 मई की बताई जा रही है। बुधवार को ये वीडियो वायरल किया गया था।

नई दिल्ली। मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने के वायरल वीडियो पर मोदी सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश दिया है कि कुकी महिलाओं के इस वीडियो को हर हाल में वायरल होने से रोका जाए। साथ ही जिन लोगों ने ट्विटर पर इस वीडियो या उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसे हटाए जाने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस वीडियो को शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई कर सकती है। कुकी महिलाओं वाला ये वीडियो बुधवार की देर शाम को वायरल हुआ था।

मणिपुर में मई से हिंसा जारी है। 3 मई को मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को आरक्षण देने संबंधी एक आदेश राज्य की बीजेपी सरकार को दिया था। इसके बाद ही मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी। जो वीडियो वायरल हुआ, वो घटना 4 मई की बताई जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मणिपुर के कुछ इलाकों में तनाव काफी बढ़ गया है। कुकी महिलाओं से ये शर्मनाक व्यवहार एक फेक न्यूज के वायरल होने के बाद हुआ था। संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले वीडियो वायरल होने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

parliament

वहीं, इस मामले में विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी का संसद में बयान मांग रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी ने अब तक संसद में मणिपुर हिंसा पर एक शब्द नहीं बोला है। केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों की मणिपुर पर संसद में चर्चा की मांग मान ली है। मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसके बाद मणिपुर के हिंसाग्रस्त बिष्णुपुर और चूड़ाचांदपुर जिलों में गए थे और पीड़ितों से मुलाकात की थी।