newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muzaffarnagar: मुस्लिम बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाने वाली महिला टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, भेजा गया कानूनी नोटिस

Muzaffarnagar: हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। अब ऐसे में पुलिस की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। पहाड़ा नहीं सुनाए जाने पर स्टूडेंट को दूसरे क्लास के बच्चों से पिटवानी वाली महिला टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। उधर, शिक्षा विभाग भी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है। खबर है कि नेहा पब्लिक स्कूल की मान्यता रद कर दी गई। शिक्षा विभाग ने अपनी तफ्तीश में पाया कि यह स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन नहीं कर रहा था। इसके अलावा महिला टीचर को कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। अब उसके जवाब का इंतजार है। देखना होगा कि आगामी दिनों में उसकी ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। हालांकि, बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान महिला टीचर ने कहा था कि वो विकलांग है, इसलिए उसने दूसरे बच्चों से पिटवाया था।

इतना ही नहीं, महिला टीचर पर आरोप है कि उसने उस मुस्लिम बच्चे पर धार्मिक टिप्पणी भी की थी, लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षिका ने बताया कि उसने किसी भी प्रकार की धार्मिक टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि बच्चे के पिता ने ही मुझसे कहा था कि मैं उसे टाइट करूं, क्योंकि वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। यही नहीं, बताया जा रहा है कि यह वीडियो भी उस बच्चे के चाचा ने ही बनाया था।

हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। अब ऐसे में पुलिस की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति अलग से हो रही है। ओवैसी ने इस पूरे मसले को लेकर योगी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे का पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी डर रहा है।

ओवैसी ने कहा कि मैंने खुद बच्चे के पिता से बात की और पूछा कि आप क्यों नहीं पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे है? तो जवाब में उसने कहा कि मेरे शिकायत दर्ज कराने से हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़ जाएगा, इसलिए मैंने शिकायत दर्ज नहीं कराई। उधर, ओवैसी ने कहा कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, ताकि उसके लिए आगे की राह आसान हो। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन फेंक रही है, ताकि देश में नफरत की खाई चोड़ी हो।