newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Violence: नूंह दंगे में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, अब इतने दिनों तक खानी होगी जेल की हवा

Nuh Violence: इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासत भी जारी है। कांग्रेस बीजेपी के बीच इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

नई दिल्ली। पुलिस ने तो अब मन बना लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ इस बार ऐसी कार्रवाई होगी कि आगामी दिनों में फिर कोई दंगाई दंगा करने से पहले एक बार नहीं, बल्कि हजार बार सोचे। जी हां…आपको बताते चलें कि नूंह हिंसा मामले में 44 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। इन प्रथामिकियों के आधार पर 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार करने के बाद इन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से अब तक दो आरोपियों को दिन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में रहने के दौरान इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उधर, सीएम खट्टर ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि इस पूरी हिंसा के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रमुखता से किया गया है, लिहाजा अब आगामी दिनों में हिंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, खबर है कि हिंसा के दौरान विशेष समुदाय की ओर से मजहबी सहित पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था। अब पुलिस प्रशासन इन सभी आरोपियों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

nuh violence 3

पुलिस ने बताया कि अब आगामी दिनों में हिंसा में शामिल दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासत भी जारी है। कांग्रेस बीजेपी के बीच इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।