newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohali: चंडीगढ़ में डर्टी पिक्चर को लेकर बवाल, यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

Mohali: उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। छात्राओं की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस केस को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं बवाल को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए छुट्टी करने की घोषणा कर दी है।  

नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीती रात से जमकर बवाल देखने को मिला। चंडीगढ़ में डर्टी पिक्चर को  लेकर तूल लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि लड़कियों का दावा है कि उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा पर लगा है। लड़की पर आरोप है कि उसने 50 से 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और फिर शिमला में बैठे अपने दोस्त के जरिए इंटरनेट पर वायरल करवा दिया। वहीं बवाल बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं यूनिवर्सिटी के MMS कांड को लेकर भारी हंगामा मच गया है। अब इस विवाद को लेकर छात्र और छात्राएं सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। हजारों की तादाद में स्टूडेंट कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान स्टूडेंट वी वांट जस्टिस, विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है।

छात्राओं की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस केस को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं बवाल को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए छुट्टी करने की घोषणा कर दी है। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है साथ ही उन्होंने अफवाहों से बचने की अपील की है।

बता दें कि इस मामले में अब तक 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चंडीगढ़ के एमएमएस कांड को लेकर आरोपी छात्रा के दोस्त सनी मेहता को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो लीक मामले पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पंजाब पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए कहा।