newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahapanchayat: ‘अगर यहां आए तो..!’, महापंचायत में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थकों का राजस्थान पुलिस को चैलेंज

Mahapanchayat: आरोपी के समर्थकों का कहना है कि मोनू मानेसर को फंसाने की कोशिश की जा रही है। एक सोची-समझी साजिश के तहत उसका इस हत्याकांड घसीटा जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। बता दें कि बीते दिनों आरोपी ने खुद वीडियो जारी कर खुद के निर्दोष होने की बात कही थी।

नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में आज हरियाणा में महापंचायत हुई। आरोपी के समर्थकों ने राजस्थान पुलिस को चुनौती दी। कहा अगर यहां आए, तो अपने पैरों से वापस नहीं जा पाओगे। यही नहीं, आरोपी के समर्थकों ने जयपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। वहीं, आरोपी की मां ने राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों उक्त प्रकरण की तफ्तीश करने के क्रम में पुलिस घर आई थी और मेरे दोनों बेटों को गिरफ्तार करके ले गई। इतना ही नहीं, मेरी गर्भवती बहू के पेट पर भी लाती मारी। जिससे उसने अपना बच्चा  खो दिया। उधर, इसकी खबर लगते ही आरोपी के समर्थन में काफी संख्या में लोग ने आज महापंचायत की। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।

महापंचायत में मामले में राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया कि मोनू मानेसर को एक सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि मोनू घटना वाले दिन होटल में अपने दोस्तों के साथ था और अगले दिन अपने घर आ गया था। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आ चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी मोनू गाड़ी से उतरता है और बच्चों संग खेलने लग जाता है, लेकिन मृतकों के परिजनों ने मानू मानेसर पर जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप लगाया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस संदर्भ में प्रेसवार्ता कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उधर, राजस्थान में भी मामले को लेकर राजनीति जारी है।

बीते दिनों भरतपुर में मृतक युवकों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, राजस्थान सरकार ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है, लेकिन अब जिस तरह राजस्थान और हरियाणा के बीच  पूरे मसले को लेकर रार शुरू हो चुका है, उसे देखते हुए अब परिस्थिति पेचीदा हो चुकी है।

आरोपी के समर्थकों का कहना है कि मोनू मानेसर को फंसाने की कोशिश की जा रही है। एक सोची-समझी साजिश के तहत उसका नाम इस हत्याकांड में घसीटा जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। बता दें कि बीते दिनों आरोपी ने खुद वीडियो जारी कर खुद के निर्दोष होने की बात कही थी। कहा था कि मैं खुद चाहता हूं कि मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले, लेकिन इस पूरे मामले में जिस तरह से मेरा नाम घसीटा जा रहा है, वो गलत है, क्योंकि घटना वाले दिन, मैं मौके पर मौजूद नहीं था, बल्कि अपने दोस्तों के साथ था। उधर, आरोपी ने बिना सबूतों के ही एफआरआर दर्ज करने को गलत बताया। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है ।

आपको बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के मेवात में दो नर कंकाल मिले थे। दोनों ही जले हुए अवस्था में थे। जैसे यह पूरा माजरा  सामने आया तो राजस्थान से लेकर हरियाणा तक में हड़कंप मच गया। सियासत भी तेज हो गई। उधर, मृतकों के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों मुस्लिम युवकों को भरतपुर से अगवा कर मेवात में जला दिया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर गो-तस्करी वाले एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जुनैद के खिलाफ पहले से ही गो तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। जबकि नासिर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उधर, अब आगे जानते हैं कि आखिर मोनू मानसेर कौन है?

मोनू मानेसर बजरंग दल से जुड़ा हुआ है। वो पिछले 10-11 से साल से इस इस संगठन से जृड़ा हुआ है और गो तस्करी रोकने की दिशा में कई अभियानों में हिस्सा ले चुका है। आज हुई महापंचायत में आरोपी के समर्थकों ने कहा कि अगर आज मोनू मानेसर जैसे लोग नहीं होते, तो यह मिनी पाकिस्तान बन चुका होता। उधर, आरोपी भी वीडियो जारी कर खुद के निर्दोष होने की दुहाई दे चुका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, सियासत भी जारी है। ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम