newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, केंद्र से पूछे गए ये तीखे सवाल

आगे सीजीआई ने केंद्र से तीखे सवाल भी किए। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि महिलाओं के बयान कौन दर्ज करेगा। सीजीआई ने कहा कि आप एसआईटी के लिए भी नाम सुझाइए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कोर्ट का इस पर क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कराकर उनसे परेड कराई गई थी।

नई दिल्ली। मणिपुर वायरल वीडियो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल से एक या दो नहीं, बल्कि कई तीखे सवाल किए। कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि इस वीभत्स मामले को इतने दिन हो गए, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने कहा कि वीडियो को सामने आए 14 दिन हो चुके हैं। लेकिन, पुलिस ने अब तक क्या किया? कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहां तक की महिलाओं को ना महज नग्न करके घुमाया गया, बल्कि उनके साथ बलात्कार भी किया गया, लेकिन केंद्र सरकार सबकुछ आंख मूंदकर देखती रही।

manipur2

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि वायरल वीडियो मामले में अब तक 18 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। चलिए मान लेते हैं कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न को लेकर अब तक 1 हजार मामले दर्ज किए जा चुके हैं। क्या सीबीआई सबकी जांच कर पाएगी। इस पर सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जांच टीम में सीबीआई की एक जॉइंट डायरेक्टर रैंक की महिला अधिकारी को भी रखा गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जांच टीम क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हम इस मामले की तथ्यों के साथ जानकारी सरकार को देंगे। सीजेआई ने आगे कहा कि 6000 एफआईआर का किस तरह से वर्गीकरण किया गया है। कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए गए हैं। इन्हीं सबकी जानकारी कोर्ट को चाहिए। अब कल सुबह इसकी सुनवाई करेंगे, क्योंकि परसो अनुच्छेद 370 की सुनवाई होने जा रही है।

manipur

आगे सीजीआई ने केंद्र से तीखे सवाल भी किए। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि महिलाओं के बयान कौन दर्ज करेगा। सीजीआई ने कहा कि आप एसआईटी के लिए भी नाम सुझाइए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कोर्ट का इस पर क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कराकर उनसे परेड कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद् सीबीआई को भी मामले की जांच सौंप दी गई है। अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।