Connect with us

देश

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा

Bhopal Gas Tragedy: कोर्ट ने आज मंगलवार, 14 मार्च को मामले पर फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को झटका दे दिया। इस मामले (केमिकल लीक मामले) में केंद्र सरकार की तरफ से एक अर्जी दाखिल कर अतिरिक्त मुआवजे की मांग की गई थी। केंद्र सरकार की इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Published

bhopal gas tragedy supreme court

नई दिल्ली। सन् 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को हुए भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने आज मंगलवार, 14 मार्च को मामले पर फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को झटका दे दिया। इस मामले (केमिकल लीक मामले) में केंद्र सरकार की तरफ से एक अर्जी दाखिल कर अतिरिक्त मुआवजे की मांग की गई थी। केंद्र सरकार की इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Supreme Court

क्यों खारिज की कोर्ट ने सरकार की अर्जी 

भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड और सरकार के बीच सन् 1989, फरवरी में एक समझौता हुआ था जिसमें कंपनी द्वारा हादसे के लिए 470 मिलियन डॉलर (लगभग 715 करोड़ रुपए) का भुगतान करने की बात कही गई थी। उस वक्त सरकार की तरफ से इसे स्वीकार कर लिया गया। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी कंपनी और सरकार के बीच हुए समझौते पर मुहर लग गई थी लेकिन बाद में कंपनी की इस चुकाई गई राशि को कम आंकते हुए सरकार ने साल 2010 में एक क्यूरेटिव याचिका दाखिल की।

सरकार ने मांग की कि कंपनी 7,844 करोड़ रुपए का मुआवजा चुकाए। हालांकि सरकार की तरफ से ये कहा गया था कि ये राशि अब वहां उसकी जगह ले चुकी कंपनी डाउ केमिकल्स चुकाए। अब सरकार की इसी अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए खारिज कर दिया है।

 

कोर्ट ने सरकार से कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने केंद्र की तरफ से दाखिल याचिका पर कहा कि ये कंपनी और सरकार के बीच हुए समझौते के 21 साल बाद दाखिल की जा रही है। जो कि सही नहीं है। हमारे विचार से कंपनी द्वारा चुकाई गई राशि पर्याप्त है। वहीं, अगर सरकार को धनराशि कम लगती है तो खुद सरकार ये पैसा चुकाए। 3 दशक बीत जाने के बाद कंपनी से मुआवजा चुकाने के लिए नहीं कहा जा सकता है और न ही किसी मामले में ऐसे हमेशा के लिए खुला छोड़ा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement