newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी, हिंदू पक्ष ने कहा- सर्वे पर पूरा भरोसा

Gyanvapi ASI Survey: आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम परिसर में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मस्जिद के अंदर मंदिर के साक्ष्य है या नहीं, जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था। जिला कोर्ट ने 21 जुलाई को परिसर में सर्वे का आदेश दिया था लेकिन मुस्लिम पक्ष ने 26 जुलाई तक रोक लगाने की मांग की थी।

नई दिल्ली।वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद सर्वे शुरू हो चुका है। गुरुवार को कोर्ट ने मामले पर बड़ा फैसला सुनाया था। अब सर्वे शुरू हो चुका है। मौके पर एएसआई की टीम मौजूद है और  51 सदस्यों की टीम ने सर्वे शुरू किया है। इसके अलावा मुस्लिम पक्षकार के लोग भी मौजूद है। बता दें कि आज मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है। जिसमें सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई है। इससे पहले हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था।

परिसर के बाहर सिक्योरिटी तेज

सर्वे को देखते हुए आस-पास के इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और गोदौलिया से चौक के पास बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं।  परिसर के चारों और बैरिकेड लगा दिए गए हैं। वहां से आने-जाने रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है। दर्शन करने वाले लोगों के लिए सिर्फ दो रास्तों को खुला रखा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एएसआई की टीम ने परिसर का पूरा नक्शा बना लिया है सर्वे घंटे भर से जारी है और हिंदू पक्ष का कहना है कि सर्वे के बाद देश के सामने सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। हमें कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।


आज रिपोर्ट सौंप सकती है आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम परिसर में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मस्जिद के अंदर मंदिर के साक्ष्य है या नहीं, जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था। जिला कोर्ट ने 21 जुलाई को परिसर में सर्वे का आदेश दिया था लेकिन मुस्लिम पक्ष ने 26 जुलाई तक रोक लगाने की मांग की थी। जिसकी वजह से काफी समय तक काम रुका रहा। हालांकि कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए सर्वे के आदेश को जारी रखा। आज यानी 4 अगस्त को ही कोर्ट को सर्वे की रिपोर्ट सौंप सकती है।