newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swami Prasad Maurya: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास पर स्वामी प्रसाद ने लगाया हथियारों से हमला करने का आरोप, लेकिन Video तो कुछ और कह रहा!

सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास पर हथियारों के साथ हमले का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि बुधवार को राजू दास और उनके साथियों ने तलवार और भाले लेकर उनपर और समर्थकों पर हमला किया।

लखनऊ। सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास पर हथियारों के साथ हमले का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि बुधवार को राजू दास और उनके साथियों ने तलवार और भाले लेकर उनपर और समर्थकों पर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को इस बारे में चिट्ठी लिखी है और ज्यादा सुरक्षा की मांग भी कर दी है, लेकिन इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो सपा नेता और रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के दावों का खंडन कर रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा ये रहा।

swami prasad maurya letter on raju das hanumangarhi mahant

वीडियो और स्वामी प्रसाद मौर्य के दावों में क्या अंतर है, ये हम आपको बताएंगे। पहले ये जान लीजिए कि आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास के बीच हुआ क्या था। मंगलवार को लखनऊ के बड़े होटल में एक टीवी चैनल ने डिबेट का कार्यक्रम किया था। इस चैनल के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद और राजू दास आए थे। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि राजू दास पहले से ही हमले की फिराक में थे। इसी वजह से राजू दास और उनके साथी हथियार लेकर आए थे। उन्होंने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को भेजी शिकायत में चैनल की एंकर पर भी साजिश का आरोप लगाया है। अब आप वो वीडियो देखिए, जिसमें राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथियों के बीच हाथापाई हो रही है।

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजू दास को कुछ लोग धक्का देकर पीछे ले जा रहे हैं। राजू दास के साथ कई भगवाधारी भी हैं। इनमें से किसी के हाथ में हथियार तो क्या, छोटा डंडा तक नहीं है। अगर राजू दास और उनके साथी हथियार लेकर आए थे, तो वे हथियार आखिर कहां गए? जबकि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी शिकायत में ये कहीं नहीं लिखा है कि राजू दास और उनके साथियों से किसी ने हथियार छीन लिए थे। हालांकि, पुलिस ही अपनी जांच के बाद बताएगी कि स्वामी प्रसाद के बयान में कितनी हकीकत है, लेकिन फिलहाल जो वीडियो सामने आया है, वो सपा नेता के दावों की पुष्टि तो नहीं कर रहा है।