Connect with us

देश

Swara Bhaskar: जुबैर को जमानत मिलने पर स्वरा भास्कर ने SC का जताया आभार, तो लोगों ने ऐसे लिए मजे

Swara Bhaskar: मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है।

Published

नई दिल्ली। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में अंतरिम जमानत दे दी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी सवालियां निशान उठाए। कोर्ट ने यूपी सरकार की तरफ से इस मामले में गठित एसआईटी को भी भंग कर दिया है। इसके साथ कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ दर्ज सभी केस को एक साथ क्लब करने का आदेश दिया है। वहीं मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है।

हालांकि इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई। लोगों ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी।

लोगों की प्रतिक्रिया-

एक यूजर ने लिखा, यही होता है जब आप अपने बच्चों को बचपन में रामायण और महाभारत नहीं पढ़ाते और वो बड़े हो कर वास्तविक धर्म की खोज में यहां वहां भटकते और भ्रमित होते रहते हैं.. ये भयानक स्थिति है.. गलत को समर्थन करने का ये कलियुग का मति भ्रम वास्तव में हैरानी भरा है..

प्रेमनाथ तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, करोड़ों रुपये की नामी बेनामी संपत्ति के मालिक जुबैर ने विदेशों से 2 करोड़ रुपये मिलने की बात खुद स्वीकार किया है। जुबैर के ट्वीट की चर्चा हो रही है लेकिन FCRA, हवाला, कालाधन, बेनामी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति को जड़ से खत्म करने पर सन्नाटा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement