नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में हमला हुआ था और उनसे बदसलूकी की गई थी। खुद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। घटना के 24 घंटे बाद आम आदमी पार्टी के एक अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने माना भी था कि स्वाति मालीवाल से केजरीवाल के घर में बदसलूकी की गई। संजय सिंह ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और आरोपी विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई होगी। संजय सिंह के इस बयान के बाद पूरा एक दिन बीत चुका है और अब तक कार्रवाई न होने पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल पर हमला करवाने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही हैं। शहजाद ने कहा कि इसकी वजह ये है कि केजरीवाल लखनऊ एयरपोर्ट में आरोपी विभव कुमार के साथ ही देखे गए। बीजेपी का कहना है कि ये तस्वीर साबित करती है कि अरविंद केजरीवाल अपने आरोपी पीए विभव कुमार को बचा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने ये आरोप भी लगाया कि आमतौर से मुखर स्वाति मालीवाल इस घटना पर इसलिए चुप हैं, क्योंकि उनपर दबाव डाला जा रहा है। आप सुनिए, शहजाद पूनावाला ने स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मसले पर और क्या कुछ कहा।
Watch: “Now everything has come to light that the one who attacked Swati Maliwal is Chief Minister Arvind Kejriwal himself because Bibhav Kumar has been seen at the airport along with Kejriwal…” says BJP leader Shehzad Poonawalla pic.twitter.com/SEdxBQPXyq
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
खास बात ये है कि स्वाति मालीवाल ने पुलिस को जब मारपीट की जानकारी दी थी, तो उसमें कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार से उनको पिटवाया है। देखिए पुलिस के पास दर्ज कॉल रिकॉर्ड।
स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजी गई हैं। उससे पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। स्वाति मालीवाल महिलाओं पर अत्याचार को लेकर काफी मुखर रही हैं। वो ऐसे मसलों को लेकर धरना तक दे चुकी हैं। खुद से मारपीट और बदसलूकी की पुलिस से शिकायत करने के बाद वो थाने भी गई थीं, लेकिन कोई शिकायत अब तक नहीं दी। घटना के दो दिन बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात भी की थी, लेकिन इस घटना पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक कोई और नेता कुछ नहीं बोलता दिखा है। बीजेपी ने इस घटना को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।