newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NZ vs Aus, T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, पहली बार बना टी-20 चैंपियन

दोनों टीमें 2007 में पहले विश्व कप से ही लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और शीर्ष टीम होने के नाते सभी 7 टूर्नामेंटों में हिस्सा ले चुकी हैं। हालांकि दोनों को कभी भी खिताबी सफलता नहीं मिली और अक्सर नॉकआउट राउंड में दोनों को बाहर होना पड़ा।

नई दिल्ली। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को ऑस्ट्र्रलिया ने जीत लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रलिया पहली बार  टी-20 चैंपियन बना है,ऑस्ट्रलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया के जीत हीरो मिचेल मार्श (नाबाद 77) और डेविड वॉर्नर (53) रहे  न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआत के दस ओवर तक ऑस्ट्रलिया के टीम ने न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव बनाये रखा लेकिन कप्तानी पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने 172 रनों का ठीक-ठाक लक्ष्य दे दिया। जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यहां देखिये टी20 फाइनल वर्ल्ड कप का अपडेट 

मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार पचासा जड़ा. इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका दूसरा अर्धशतक है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 39 गेंद में 50 रन चाहिए.

आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 49/1

न्यूजीलैंड ने दिया 173 रनों का टारगेट

18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 149/4

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने टीम को संभालते हुए एक बेहतरीन अर्धशतक ठोक दिया है। विलियमसन ने डीप मिडविकेट पर लगातार दो छक्के ठोके और सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। ये पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में फाइनल में जमाई गई सबसे तेज फिफ्टी है।

न्यूजीलैंड के दो विकेट गिरे

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाये 57 रन

न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में पहला झटका

ओपनिंग करने के लिए मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.

यहां देखिये दोनों टीम के खिलाड़ी, जो आज मैदान में उतर रहे हैं!

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस