newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tahavvur Rana Demanded Three Things : तहव्वुर राणा ने एनआईए अधिकारियों से की कुरान समेत इन तीन चीजों की डिमांड

Tahavvur Rana Demanded Three Things : दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआई के अधिकारियों द्वारा रोजाना लगभग 8 से 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की जा रही है। सेल के बाहर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है। सीसीटीवी से भी निगरानी जा रही है।

नई दिल्ली। मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआई के अधिकारियों द्वारा रोजाना लगभग 8 से 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की जा रही है। हालांकि एनआईए ने अभी तक राणा से कौन-कौन से सवाल पूछे और उसने किस सवाल का क्या जवाब दिया इस बात को कॉन्फिडेंशियल रखा गया है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तहव्वुर राणा ने एनआईए अधिकारियों से कुछ चीजों की डिमांड की है। एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार राणा ने कुरान मांगी है। इसी के साथ उसने पेन और पेपर भी मांगा है, यह तीनों चीजें  उसे उपलब्ध करा दी गई हैं।

वहीं राणा ने खाने को लेकर अभी तक कोई विशेष डिमांड नहीं रखी है जो खाना सभी कैदियों को दिया जाता है वही राणा को भी मिल रहा है। राणा को तिहाड़ जेल के अंदर बनी हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। सेल के बाहर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है। सीसीटीवी से भी निगरानी जा रही है। इससे पहले पूछताछ के पहले दिन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि राणा ने ज्यादातर सवालों का जवाब यह कहकर टाल दिया कि उसे कुछ याद नहीं है। बता दें कि तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण कर लाया गया था।

तहव्वुर राणा को दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया। भारत पिछले काफी लंबे समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रहा था। वहीं राणा ने अपने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में भी दो बार याचिका दायर की थी मगर उसकी अर्जी खारिज हो गई। राणा ने कहा था कि मैं एक पाकिस्तानी मुसलमान हूं ऐसे में भारत में प्रत्यर्पण के दौरान मुझे प्रताड़ित किया जाएगा, इसलिए मेरे प्रत्यर्पण को रोका जाए।