newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Debate: ‘ताजमहल मंदिर था’ मैं मोदी जी से प्रार्थना करता हूं, उसे हिंदुओं को सौंप दें, प्रमोद कृष्णम ने ऐसा क्यों कहा..

TV Debate: एंकर ने प्रमोद कृष्णम से ज्ञानवापी मुद्दे पर सवाल दागा और इसके साथ ही पूछा कि ‘आप यहां पर प्रियंका गांधी के सलाहकार बन के आए हैं, तो यहां पर आपने ये कैसे कह दिया कि मस्जिद में शिवलिंग को किसने और क्यों छुपाया?  इस सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम तिलमिला गए और अजीब तरह से जवाब देने लगे।

नई दिल्ली। कई दिनों से काशी के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा हर जगह छाया हुआ है। इस मुद्दे पर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को झटका लगाते हुए ज्ञानवापी मस्जिद पर अपना फैसला सुनाया और वहां सर्वे कराने और वीडियोग्राफी की इजाजत दी थी। दरअसल, पांच महिलाओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में बनी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा करने की इजाजत देने को लेकर वाराणसी कोर्ट में गुहार लगाई थी। महिलाओं की मांग पर कोर्ट ने यहां सर्वे कराने का आदेश दिया था। शिवलिंग मिलने का दावा करने के बाद परिसर को सील कर दिया गया है। अब इसको लेकर हर जगर चर्चाओं का बाजार गर्म है।  इसी मुद्दे पर मंगलवार को न्यूज 24 में ‘राष्ट्र की बात’ नाम के एक कार्यक्रम चल रहा था। इस शो में न्यूज 24 के एंकर मानक गुप्ता थे। जिसमें गेस्ट के तौर पर कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम, बीजेपी से शलभ मणि त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी से अजीज खान, AIMIM से वारिस पठान और विश्व हिन्दू परिषद से विजय शंकर तिवारी मौजूद थे।

shiv ling

इस शो में चर्चा शुरू होने के दौरान एंकर ने प्रमोद कृष्णम से ज्ञानवापी मुद्दे पर सवाल दागा और इसके साथ ही पूछा कि ‘आप यहां पर प्रियंका गांधी के सलाहकार बन के आए हैं, तो यहां पर आपने ये कैसे कह दिया कि मस्जिद में शिवलिंग को किसने और क्यों छुपाया? इस सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम तिलमिला गए और अजीब तरह से जवाब देने लगे। हालांकि पहले थोड़ा गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने मानक गुप्ता को जवाब दिया और कहा कि ‘यह एक पार्टी और किसी पक्ष का मुद्दा नहीं है। यह बहुत ही गंभीर विषय है।’

लेकिन इसके बाद वे ताजमहल के मसले पर अजीब तरह की बातें करते हुए कहने लगे कि ‘भारतीय जनता पार्टी ने पिछले एक महीने से जिस मुद्दे को उठाया है, वो कहते हैं कि ताजमहल मंदिर था, कुतुब मीनार मंदिर था, तो मैं पीएम मोदी और योगी जी से प्रार्थना करना चाहूंगा कि ताजहल को हिंदुओं को सौप देना चाहिए।’ अब आचार्य प्रमोद कृष्णम की इन बातों का लोग सोशल मीडिया पर मजाक बना रहे हैं।