newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting in Patna: इतिहास में ले जाकर स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक पर ऐसे साधा निशाना, तथ्यों के साथ दिया मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पटना में आयोजित हुई बैठक को लेकर कहा कि , ‘आज वो राजनीतिक दल जो कभी एक-दूसरे को सुहाते भी नहीं थे, वो एक साथ एकत्रित हुए हैं। यह लोग इसलिए एकत्रित हुए हैं, ताकि  भारत को आर्थिक विकास से वंचित कर सकें।

नई दिल्ली। यह मोदी की विराट शख्सियत का नतीजा नहीं तो और क्या है कि कल तक जो दल एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, वो एक साथ खा-पी रहे हैं। कोई बिहार की लिट्टी चोखे की शान में कसीदे पढ़ रहा है, तो कोई राहुल गांधी की शादी में बाराती बनने की इच्छा जाहिर कर रहा है, तो कोई उन्हें लंबी दाढ़ी नहीं बढ़ाने का सुझाव दे रहा है,  लेकिन सवाल अभी-भी बरकरार है कि क्या यह विपक्षी एकता आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विजयी रथ रोक पाने में सफल रहेगी। यह सवाल अपने आप में विचारणीय है। वहीं, पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधा है। आइए, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पटना में आयोजित हुई बैठक को लेकर कहा कि , ‘आज वो राजनीतिक दल जो कभी एक-दूसरे को सुहाते भी नहीं थे, वो एक साथ एकत्रित हुए हैं। यह लोग इसलिए एकत्रित हुए हैं, ताकि  भारत को आर्थिक विकास से वंचित कर सकें। स्वार्थ का यह गठबंधन बहुमुखी है। इस संवाद की शैली भी अलग-अलग है। उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ममता बंदोपाध्याय के बाल खींचकर उन्हें अपमानित किया था।। ईरानी ने आगे अपने में बयान कहा कि टीएमसी के उन कार्यकर्ताओं ने कभी कल्पना  नहीं की गई होगी कि जिस ममता  बंद्योपाध्याय के खून से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथ सने हैं, वही हाथ एक दिन राहुल जी के सिर पर दिखाई देगा।’

Opposition Meeting

वहीं, इस तरह की कल्पना तमिलनाडु की जनता ने भी नहीं की होगी कि  1990 के दशक में कांग्रेस ने डीएमके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, एक उसी के साथ कांग्रेस आ जाएगी। कुल मिलाकर यह कहना उचित रहेगा कि यह गठबंधन झूठ और फरेब की बुनियाद पर बना हुआ है, जिसका  कोई भी अस्तित्व नहीं है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी पथ को रोक पाने में कितना सफल हो पाता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम