newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Violence: ISIS की धमकी!, ज्ञानवापी और नूंह हिंसा का बदला लेने की कही बात

Nuh Violence: अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मोनू मानेसर कौन है, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव किया गया था। दरअसल, मोनू मानसेर कोई और नहीं, बल्कि जुनैद और नासीर की हत्या का आरोप है, जिससे खफा होकर मुस्लिम समुदाय की ओर से यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया गया।

नई दिल्ली। आईएसआईएस की मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ में लिखे लेख में नूंह हिंसा और ज्ञानवापी मुद्दे का जिक्र कर प्रतिशोध लेने की बात कही गई है। मैगजीन में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भ्रष्ट बताया गया है। उन पर एकतरफा फैसले लेने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि वो लगातार मुस्लिमों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकी संगठन ने अपनी इस पत्रिका के जरिए भारत के मुसलमानों को जेहाद के नाम पर उकसाने की कोशिश की है। मुस्लिमों से जेहाद के नाम पर हथियार उठाने को कहा गया है व भारतीय राजनीतिज्ञों को काफिर की संज्ञा दी गई है। इसके अलावा मैगजीन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

मैगजीन के कवर पेज में बुलडोजर लगाया गया है। बीते दिनों नूंह में हिंसा के आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ही जमींदोज किया गया था। वहीं, मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी का मैगजीन में जिक्र कर कहा गया है कि इन लोगों ने जानबूझकर भड़काऊ वीडियो बनाए ताकि स्थिति को हिंसात्मक किया जा सकें। मैगजीन में केंद्र सरकार द्वारा भारत के मुस्लिमों की उपेक्षा के आरोप लगाए गए हैं। मैगजीन में कई पहलुओं का जिक्र किया गया है, जिसे लेकर अब राजनीतिक गरमा गई है। हालांकि, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए एनआईए अब जांच का सिलसिला शुरू कर चुकी है। आइए, आगे जानते हैं कि नूंह में क्या कुछ हुआ था?

Nuh Violence pic

दरअसल, गत दिनों हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शोभायात्रा निकाल रहे थे। आरोप है कि यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने की आशंका की वजह से मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव किया गया था, जिसके बाद हिंदू समुदाय की ओर से भी पथराव किया गया था, जिसके बाद स्थिति इस कदर हिंसात्मक हो गई कि लोग एक-दूसरे को मारने पर आमादा हो गए। स्थिति इस कदर विकराल हो गई कि इस हिंसा की जद में आकर कई लोग मारे गए, तो वहीं कई घायल हो गए।

nuh violence

अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मोनू मानेसर कौन है, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव किया गया था। दरअसल, मोनू मानसेर कोई और नहीं, बल्कि जुनैद और नासीर की हत्या का आरोपी है, जिससे खफा होकर मुस्लिम समुदाय की ओर से यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया गया। इसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से अब तक हिंसा में संलिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, अब एक बार फिर विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा निकालने की बात कही है। आज यानी की सोमवार को नूंह में यात्रा निकाली जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से यात्रा निकालने से मना किया गया था, लेकिन विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि अधूरी यात्रा को पूरा करने के मकसद इसे दोबारा से शुरू करना होगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।