newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: तेजस्वी ने अतीक को अतीक जी कहा, तो भड़के गिरिराज सिंह, कहा- अगर इतना ही लगाव है, तो..

बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है, वो अतीक जी का जनाजा नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था जनाजा है। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी या उनकी पार्टी की अपराधियों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने तेजस्वी को तेजस्वी जी कहकर संबोधित किया है, उसे लेकर वे अब सवालों के घेरे में आ चुके हैं। इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रवक्त निखिल आनंद ने भी निशाना साधा था।

नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अतीक अहमद को अतीक जी कहकर संबोधित करने की वजह से लोगों के आक्रोश का शिकार हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में उन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को अतीक अहमद से इतना ही लगाव है, तो उन्हें उसकी तस्वीर अपने कार्यालय में टांग लेनी चाहिए। गिरिराज ने कहा कि ये लोग वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इन लोगों ने उमेश पाल हत्या पर कुछ भी नहीं कहा था, लेकिन अब अतीक को अतीक जी कह रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। जिसे लेकर उन पर समय-समय पर बीजेपी निशाना साधती रहती है।

बता दें कि बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है, वो अतीक जी का जनाजा नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था का जनाजा है। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी या उनकी पार्टी की अपराधियों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अतीक को अतीक जी कहकर संबोधित किया है, उसे लेकर वे सवालों के घेरे में आ चुके हैं।

ध्यान रहे कि इससे पहले गिरिराज ने अतीक अहमद पर कहा था कि आखिर अतीक विपक्षियों का ऐसा कौन सा राज खोलने जा रहा था कि उसे मार दिया गया। हालांकि, यह जांच का विषय है। बता दें कि यूपी पुलिस अतीक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर चुकी है।