newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP MLA T. Raja Singh Resigned From The Party : तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, आखिर क्यों हुए नाराज? आलाकमान से की एक खास अपील

BJP MLA T. Raja Singh Resigned From The Party : राजा ने तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को भेजे अपने पत्र में लिखा, मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यह फैसला ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी निराशाजनक है जो पूरी आस्था के साथ तमाम उतार चढ़ाव में पार्टी और मेरे साथ खड़े रहे। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए।

नई दिल्ली। तेलंगाना के तेज तर्रार बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यह फैसला ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी निराशाजनक है जो पूरी आस्था के साथ तमाम उतार चढ़ाव में पार्टी और मेरे साथ खड़े रहे। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए।

राजा सिंह ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से इस्तीफा दे रहा हूं, यह एक कठिन लेकिन जरूरी निर्णय है। उन्होंने आगे लिखा, मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूँ जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के अंदर बहुत से ऐसे नेता, विधायक, सांसद और कार्यकर्ता हैं जिन्होंने हमेशा बीजेपी की बेहतरी के लिए काम किया और जिनके पास पार्टी को आगे ले जाने की क्षमता है मगर ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने अपने पर्सनल इंटरेस्ट के लिए पार्टी आलाकमान को गुमराह किया और पर्दे के पीछे से डिसीजन ले लिया।

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से अलग होने के बाद भी हिंदुत्व के एजेंडे पर कायम रहूंगा। धर्म तथा गोशामहल की जनता का साथ दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं के लिए अपनी आवाज आगे भी बुलंद करता रहूंगा। इसी के साथ राजा ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से आग्रह किया कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाने के फैसले पर फिर से विचार करें। राजा ने कहा कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को हाथोंहाथ लेने के लिए तैयार हैं मगर इसके लिए नेतृत्व सही हाथों में होना जरूरी है।