
हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में एक बार फिर विपक्ष की तरफ से विवादित बयान आया है। इस बार तेलंगाना के श्रम विभाग के मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी के बोल बिगड़े हैं। मल्ला रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपनी जुबान पर काबू खो दिया। उन्होंने कहा कि मोदी आज उसी तरह सरकारी कंपनियों को बेच रहे हैं, जिस तरह वो चाय बेचते थे। मल्ला रेड्डी ने कहा कि पीएम पहले चाय बेचते थे। वो सीएम बने और फिर पीएम यानी अध्यक्ष बन गए। अब दुर्भाग्य है कि हम सबने चेयरमैन होने के नाते उनपर भरोसा कर लिया। अब वो (मोदी) सरकारी कंपनियां बेच रहे हैं। वो हमेशा बेचने के लिए तैयार रहते हैं। जैसे चाय बेचते थे, वैसे ही इनको बेच रहे हैं।
तेलंगाना के मंत्री सीएच मल्ला रेड्डी का विवादित बयान। बोले- जैसे चाय बेचते थे, अब वैसे ही सरकारी कंपनियों को बेच रहे हैं पीएम मोदी। pic.twitter.com/HHOsuPwkUA
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) February 11, 2023
बता दें कि मल्ला रेड्डी तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव के काफी करीबी माने जाते हैं। पिछले साल नवंबर में मल्ला रेड्डी के घर पर इनकम टैक्स का छापा भी पड़ा था। इससे भी वो शायद तिलमिला गए हैं। वैसे मोदी के खिलाफ बीआरएस नेताओं का आग उगलना पहले भी जारी रहा है। सीएम चंद्रशेखर राव तक इसमें शामिल रहे हैं। चंद्रशेखर राव ने पिछले साल कहा था कि मोदी की सरकार लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही को मानती है। उन्होंने मोदी को विष गुरु तक कह दिया था।
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी और राज्य विधान परिषद में बीआरएस एमएलसी के. कविता भी मोदी पर निशाना साधती रही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी चुनिंदा लोगों को ही इंटरव्यू देते हैं। कविता ने ये भी कहा था कि मोदी सरकार ने कभी पत्रकारों की चिंता नहीं की। बता दें कि कविता का नाम दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले से भी जुड़ा है। उनके एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को सीबीआई ने गुरुवार को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था।