newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Tension: बिहार के औरंगाबाद में मंदिर में मांस फेंकने की घटना से तनाव, पुलिस पर भड़के लोग

ग्रामीणों की मांग है कि बिगहा देवी मंदिर में मांस फेंकने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। अपनी मांग के समर्थन में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर भी आक्रोश जताया। ग्रामीणों की ये भी मांग है कि मांस फेंके जाने से मंदिर अपवित्र हो चुका है। इसे तोड़कर नया मंदिर बनाने की मांग भी वे कर रहे हैं।

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में मंदिर में मांस फेंकने की घटना के बाद तनाव हो गया। ये घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ में हुई। अमझर शरीफ में काजी बिगहा देवी मंदिर है। यहां मांस का टुकड़ा फेंका गया। हसपुरा प्रखंड में पिछले 3 महीने में मंदिरों में मांस फेंकने की ये पांचवीं घटना है। इससे पहले देवी मंडप और महावीर मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश हुई थी। अब मंदिर में फिर मांस फेंके जाने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए। उन्होंने हसपुरा की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने मंदिर में भी प्रवेश रोक दिया और डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग करने लगे। रात में ही महिला डीएसपी ने मांस के टुकड़े को मंदिर से हटाया और वहां सफाई भी की।

ग्रामीणों की मांग है कि बिगहा देवी मंदिर में मांस फेंकने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। अपनी मांग के समर्थन में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर भी आक्रोश जताया। ग्रामीणों की ये भी मांग है कि मांस फेंके जाने से मंदिर अपवित्र हो चुका है। इसे तोड़कर नया मंदिर बनाने की मांग भी वे कर रहे हैं। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए दाऊदनगर अनुमंडल के पदाधिकारी और अन्य अफसरों को मौके पर तैनात किया गया है। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस की भी तैनाती मौके पर की गई है। इससे पहले इसी साल 2 जुलाई को हसपुरा के अमझर शरीफ में 3 जगह मांस फेंके जाने की घटना हुई थी। इसके बाद 21 जुलाई को भी ऐसी ही घटना हुई थी। तब पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में लोगों ने 2 दिन तक हसपुरा बाजार को बंद रखा था।

उस वक्त लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने मुइज आलम, बदरुद्दीन कुरैशी और परवेज आलम को मांस फेंकने के मामले में गिरफ्तार भी किया था। पुलिस प्रशासन ने हसपुरा थाने के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद को भी हटाया था और अजय शंकर को थाने का प्रभार सौंपा गया था। गया के आईजी क्षत्रनील सिंह ने हसपुरा पहुंचकर फिलहाल ग्रामीणों को समझाया है और शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की है। पुलिस का कहना है कि घटना के दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।