Jaishankar: ‘आतंकवाद मानवता पर खतरा, सोशल मीडिया षड्यंत्र फैलाने का उपकरण’ UNSC बैठक में बरसे विदेश मंत्री जयशंकर
Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दूसरे दिन इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन लोगों, पीड़ितों और उनके परिवार वालों को याद करते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर भी तीखी टिप्पणी भी की।
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। देश की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े मामले में जयशंकर निडर और तत्परता से जवाब देते हैं। भारत के विदेश मंत्री की इसी अदा का हर कोई कायल है। इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति की बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन इसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई सदस्य शामिल हुए। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस बैठक का हिस्सा बने। बैठक में उन लोगों, पीड़ितों और उनके परिवार वालों को याद करते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया जो आतंकवाद से बचे। बैठक के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर भी तीखी टिप्पणी भी की।
आतंकवाद को लेकर भारत का रूस स्पष्ट करते हुए डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि दिल्ली में CTC की इस खास बैठक के लिए आप सभी लोग यहां आए हैं। ये दिखाती है कि UNSC के सभी सदस्य, सदस्य देश आतंकवाद जैसे तेजी से बढ़ रहे पहलुओं के खिलाफ पूरी तरह से सजग है।
Terrorism remains one of gravest threats to humanity: EAM Jaishankar at UN Counter-Terrorism Committee meet in Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2022
सभ्य समाज के लिए खतरनाक है आतंकवाद- जयशंकर
आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताते हुए जयशंकर ने कहा कि पिछले 2 दशकों में UNSC ने आतंकवाद के खिलाफ और इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके आगे जयशंकर ने सोशल मीडिया पर आतंकवाद के बढ़ते प्रभाव को लेकर कहा कि अब आतंक से जुड़े समूह खुले तौर पर लोगों के बीच आने लगे हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए करना शुरू कर दिया है। ये खुले तौर पर स्वतंत्रता, सहिष्णुता और प्रगति पर एक तरह से वार करने के लिए सामाजिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके आगे जयशंकर ने कहा कि ये आतंकी समूह समाज को अस्थिर करना चाहते हैं इसके लिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने आतंक के प्रचार की जगह के तौर पर कर रहे हैं। अपने इस भाषण से जयशंकर ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और आतंक से जुड़े लोगों के लिए उनका रुख बिलकुल सख्त है।