newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist Attack in Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवान घायल, दो की हालत गंभीर

Terrorist Attack in Kashmir : घायल जवानों को हवाई जहाज से ले जाकर ऊधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सेना द्वारा घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर दुस्साहस करते हुए भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया। पुंछ जिले के सुरनकोट में शाम को लगभग साढ़े 6 बजे के आस-पास हुए इस हमले में सेना के लगभग पांच जवान घायल हुए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को हवाई जहाज से ले जाकर ऊधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सेना द्वारा घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इस मामले में सेना की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि एयरफोर्स के जवानों का काफिला सनाई टॉप जा रहा था तभी पुंछ जिले में सुरनकोट क्षेत्र में अचानक आतंकवादियों ने जवानों की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पांच जवान घायल हुए है। फायरिंग से गाड़ियों के शीशे को चीरती हुई कई गोलियां पार हो गईं। जवाब में सेना की ओर से भी फायरिंग की गई जिसके बाद सभी आतंकी भाग खड़े हुए। फिलहाल इलाके में घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों की संख्या के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।

सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए इलाके में सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियां भेज दी गई हैं। गौरतलब है कि 25 मई को अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इस इलाके में इस साल सशस्त्र बलों पर यह पहला बड़ा हमला है। हमले के बाद जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं उनमें सेना के वाहन के शीशे पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले आज ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक दर्दनाक हादसे में वेरीनाग इलाके में सेना की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि लगभग नौ अन्य घायल हो गए।