नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसकी जद में आकर तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, तो वहीं दूसरी दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधऱ, आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हो गया था , जो कि अभी खत्म हो गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद फिर मुठभेड़ शुरू हो सकती है।
STORY | Terrorists fire at Army vehicle in Poonch in Jammu and Kashmir
READ | https://t.co/n7rX6uV5H9
WATCH: Visuals from the site where an Army vehicle was ambushed by terrorists earlier today. pic.twitter.com/6eCAMeiXFU
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2023
बता दें कि सेना के जवानों ने खुद इस हमले की पुष्टि की है, जिसमें कहा है कि राजौरी थानामंडी सुरनकोर्ट रोड पर सावनी इलाके में यह हमला किया गया है। सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। ध्यान दें, बुफलियाज में आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और मुठभेड़ लगातार जारी है। अभियान को लेकर सैनकों को जब ले जाया जा रहा था, तभी ये हमला किया गया था।
#WATCH | J&K: Three Army personnel lost their lives while three others were injured in a terrorist attack on two military vehicles in the Thanamandi area in the Rajouri sector. Indian Army troops also immediately retaliated after being attacked by terrorists. The troops were… pic.twitter.com/JUmV5flvdy
— ANI (@ANI) December 21, 2023
उधऱ, सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अतिरिक्त जवानों को भेज दिया गया है, ताकि बेकाबू हो चुकी स्थिति को काबू में किया जा सकें।