newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist Attack On Army Truck In Poonch: पुंछ में आतंकियों की कायराना करतूत, सेना की गाड़ी पर किया हमला, तीन जवान हुए शहीद

Terrorist Attack On Army Truck In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसकी जद में आकर तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, तो वहीं दूसरी दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसकी जद में आकर तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, तो वहीं दूसरी दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधऱ, आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हो गया था , जो कि अभी खत्म हो गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद फिर मुठभेड़ शुरू हो सकती है।

बता दें कि सेना के जवानों ने खुद इस हमले की पुष्टि की है, जिसमें कहा है कि राजौरी थानामंडी सुरनकोर्ट रोड पर सावनी इलाके में यह हमला किया गया है। सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। ध्यान दें, बुफलियाज में आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और मुठभेड़ लगातार जारी है। अभियान को लेकर सैनकों को जब ले जाया जा रहा था, तभी ये हमला किया गया था।

उधऱ, सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अतिरिक्त जवानों को भेज दिया गया है, ताकि बेकाबू हो चुकी स्थिति को काबू में किया जा सकें।