Jammu & Kashmir: नव वर्ष के जश्न के बीच आतंकियों की गोलियों से दहला राजौरी और श्रीनगर, 3 की मौत, कई घायल

Jammu & Kashmir: उधर, राजौरी के अलावा श्रीनगर में भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की कोशिश की। बताते चलें कि आतंकियों ने श्रीनगर में मिर्जा कामिल चौक हबल के पास सीआरपीएफ की गश्ती कार पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड की जद में आकर एक नागरिक के घायल होने की खबर है।

सचिन कुमार Written by: January 1, 2023 10:08 pm

नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ सामरिक मोर्चे पर संवेदनशील सूबा जम्मू-कश्मीर फिर से आतंकियों की गोलियों से दहल उठा। नए वर्ष के मौके पर भी आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आए। बताते चलें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी स्थित राम मंदिर के पास धुआंधार फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की जद में आकर तीन लोगों की मौत तो वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलवक्त घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भयावह मंजर को अपने शब्दों में बयां करते हुए कहा कि कुछ कार सवार आतंकी एकाएक आए और बिना कुछ सोचे-समझे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग करने के फौरन बाद सभी भाग गए।

वहीं, राजौरी स्थित अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मोहम्मद ने बताया कि, ‘आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर 3 लोगों मारे गए हैं, तो कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले का शिकार हुए लोगों के शरीर में बुलेट लगने के कई निशान सामने आए हैं।


उधर, मामले के संदर्भ में एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि, ‘आतंकियों द्वारा यह फायरिंग सभी घरों की तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर की गई। आतंकियों द्वारा यह नापाक हरकत घाटी में दहशत पैदा करने के इरादे से की गई है। फिलहाल, मामले को संज्ञान में लेने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

उधर, राजौरी के अलावा श्रीनगर में भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की कोशिश की। बताते चलें कि आतंकियों ने श्रीनगर में मिर्जा कामिल चौक हबल के पास सीआरपीएफ की गश्ती कार पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड की जद में आकर एक नागरिक के घायल होने की खबर है। फिलहाल उसे अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। बता दें कि नए वर्ष के मौके पर आतंकियों ने अपने नापाक करतूत के जरिए घाटी के लोगों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश की है।