
नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूबा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ सामरिक मोर्चे पर संवेदनशील सूबा जम्मू-कश्मीर फिर से आतंकियों की गोलियों से दहल उठा। नए वर्ष के मौके पर भी आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आए। बताते चलें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी स्थित राम मंदिर के पास धुआंधार फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की जद में आकर तीन लोगों की मौत तो वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलवक्त घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने भयावह मंजर को अपने शब्दों में बयां करते हुए कहा कि कुछ कार सवार आतंकी एकाएक आए और बिना कुछ सोचे-समझे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग करने के फौरन बाद सभी भाग गए।
J&K | Two civilians dead and four others are injured in the firing that took place at 3 houses separated at a distance of around 50 metres from each other at upper Dangri village in Rajouri. Search operation has been launched in the area: ADGP Jammu Mukesh Singh
(File pic) pic.twitter.com/lnnuZRT1VI
— ANI (@ANI) January 1, 2023
वहीं, राजौरी स्थित अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मोहम्मद ने बताया कि, ‘आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर 3 लोगों मारे गए हैं, तो कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले का शिकार हुए लोगों के शरीर में बुलेट लगने के कई निशान सामने आए हैं।
3 people killed & 7 others injured in firing incident in Dangri area of Rajouri. Injured are being treated. Police & Dist administration have reached the spot. Multiple bullet injuries found on the body of injured: Dr Mehmood, Medical Superintendent, Associated Hospital, Rajouri https://t.co/obY9JP0NE6 pic.twitter.com/oG4VsXIWKH
— ANI (@ANI) January 1, 2023
उधर, मामले के संदर्भ में एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि, ‘आतंकियों द्वारा यह फायरिंग सभी घरों की तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर की गई। आतंकियों द्वारा यह नापाक हरकत घाटी में दहशत पैदा करने के इरादे से की गई है। फिलहाल, मामले को संज्ञान में लेने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Two people died & six people were injured in an alleged terror attack in Rajouri, J&K. As per reports, the suspected terror attack occurred near a Ram Temple in Rajouri’s Dhangri village.@kritsween shares more details. pic.twitter.com/0MvDLlmT3f
— TIMES NOW (@TimesNow) January 1, 2023
उधर, राजौरी के अलावा श्रीनगर में भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने की कोशिश की। बताते चलें कि आतंकियों ने श्रीनगर में मिर्जा कामिल चौक हबल के पास सीआरपीएफ की गश्ती कार पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड की जद में आकर एक नागरिक के घायल होने की खबर है। फिलहाल उसे अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। बता दें कि नए वर्ष के मौके पर आतंकियों ने अपने नापाक करतूत के जरिए घाटी के लोगों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश की है।