
नई दिल्ली। लोकसभा में आज इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास हो गया। इससे पहले बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि देश में घुसपैठियों और अवैध रूप से रहने वाले अप्रवासियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस बिल को लाया गया है। उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन के साथ देश के कई मुद्दे जुड़े हुए हैं। हमारे देश में कौन आता है, कब आता है, कितनी अवधि के लिए आता है और किस उद्देश्य से आता है, सुरक्षा की दृष्टि से यह जानना बहुत जरूरी है। गृहमंत्री बोले, देश कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी जब चाहे, जिस उद्देश्य से चाहे यहां रहे और चला जाए।
#WATCH | Delhi | Replying in the Lok Sabha on the Immigration and Foreigners Bill, 2025, Union Home Minister Amit Shah says, “Immigration is not a separate issue. Many issues of the country are linked to it… From the point of view of national security, it is very important to… pic.twitter.com/hXpjWtMOgz
— ANI (@ANI) March 27, 2025
अमित शाह ने कहा कि इस बिल के माध्यम से देश में आने वाले हर विदेशी का लेखा जोखा रखा जाएगा। जो प्रवासी भारत के विकास, शिक्षा के लिए, व्यापार के लिए, रिसर्च के लिए आते हैं हम उनका स्वागत करते हैं। वहीं जो लोग देश की सुरक्षा को खतरे में डालेंगे उनपर हमारी कड़ी नजर भी होगी और निगरानी भी। हमने अधिकारियों को भारत में प्रवेश करने या रहने से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया है। यह कानून विदेशियों को भारत से बाहर निकालने की शक्ति भी देता है। अब शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और नर्सिंग होम की जिम्मेदारी है कि वे विदेशियों के आने या भर्ती होने पर ऑनलाइन सूचना दें।
Watch: Speaking in the Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, “Section 3 of the bill prohibits entry for individuals deemed a threat to national security or public health. Some members have opposed this provision, but the country cannot allow unrestricted entry…”… pic.twitter.com/xTJIY2bJ92
— IANS (@ians_india) March 27, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, विदेशी नागरिकों को प्रवेश से वंचित करने का अधिकार मौजूदा कानूनों के तहत पहले से ही मौजूद है। अब आयुष वीज़ा के लिए श्रेणियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, और अनियमित प्रवासियों और निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वालों पर नजर रखने के लिए आव्रजन वीज़ा और विदेशी पंजीकरण पर नज़र रखने के लिए एक प्रणाली स्थापित की गई है। शाह बोले, सांसद सुखदेव भगत ने बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि BSF घुसपैठियों को रोकने में असमर्थ है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। मैं आज देश को वास्तविकता बताना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्य सदन छोड़कर नहीं जाएंगे और ध्यान से सुनेंगे।
Watch: Speaking in the Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, “Honorable Speaker, Sukhdeo Bhagat mentioned Bengal, saying that BSF is incapable of stopping infiltrators. He has made a serious allegation… I want to tell the country the reality today. In various speeches… pic.twitter.com/phXWwovtmM
— IANS (@ians_india) March 27, 2025