newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kailash Gehlot Joins BJP : आसान नहीं था फैसला, बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले कैलाश गहलोत, ईडी और सीबीआई के दबाव की खबरों को नकारा

Kailash Gehlot Joins BJP : कैलाश गहलोत ने एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में गहलोत ने शीशमहल समेत कई मामलों पर सवाल उठाया था।

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैलाश गहलोत को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी को छोड़ना मेरे लिए आसान फैसला नहीं था। मैं अन्ना हजारे के विचारों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था और मैंने विधायक तथा मंत्री दोनों के रूप में दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम किया है।

गहलोत ने कहा, जो लोग सोचते हैं कि मैंने ईडी और सीबीआई के दबाव में यह निर्णय लिया है, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी किसी के दबाव में कुछ नहीं किया है। राजनीतिक जीवन में आम आदमी पार्टी में विधायक और मंत्री रहते हुए भी मैंने कभी दबाव में कोई काम नहीं किया। वहीं, बीजेपी में कैलाश गहलोत का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट है क्योंकि दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री अब बीजेपी के हो गए हैं। मुझे यकीन है कि गहलोत जी ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला पीएम मोदी की नीतियों और बीजेपी की कार्यप्रणाली से प्रभावति होकर ही लिया होगा, मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।

आपको बता दें कि कैलाश गहलोत ने रविवार को अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में दिल्ली सीएम आवास शीशमहल को लेकर भी सवाल उठाया था। इसके साथ ही गहलोत ने यमुना के पानी में प्रदूषण का भी जिक्र करते हुए आप सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आप के कार्यकाल में यमुना पहले से और ज्यादा मैली हो गई। गहलोत ने कहा कि केजरीवाल केंद्र से लड़ते रहे और दिल्ली के विकास पर ध्यान नहीं दिया।