newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Pilot : उनके अनशन से गांधी परिवार बेहद खफ़ा! पायलट पर राजस्थान के प्रभारी रंधावा ने खरगे को सौंपी रिपोर्ट

Sachin Pilot : रंधावा ने कहा, जो भी बात थी, जो भी उनकी शिकायत या मुद्दा था, एक बार उन्हें मुझे बताना चाहिए था, मैं राजस्थान का प्रभारी हूं। सचिन पायलट पर कार्रवाई होगी। रंधावा ने यह भी कहा कि सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार का जो मुद्दा उठाया है वो सही है लेकिन उनका तरीका गलत है। अभी भी हम इस पूरे मामले पर गहराई से जांच कर रहे हैं,लेकिन अनुशासनहीनता को लेकर सचिन पायलट पर कार्रवाई होगी।

नई दिल्ली। राजस्थान की सियासत में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी युद्ध जो लंबे वक्त से सिर्फ जुबानी दिखाई दे रहा था वो अब धरातल पर दिखने लगा है। एक अलग ही तरह की सियासी उठापटक ने कांग्रेस हाईकमान और मल्लिकार्जुन खड़गे को सिरदर्द दे दिया है। इसपर जब पार्टी ने सख्ती दिखाई तो सचिन पायलट ने पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया है। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन को लेकर राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार (12 अप्रैल) को रिपोर्ट सौंपी है। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंधावा करीब आधे घंटे तक खरगे के आवास पर मौजूद थे। आपको बता दें कि, मंगलवार को हुए अनशन से ठीक एक दिन पहले सोमवार को रंधावा ने पायलट के कदम को पार्टी विरोधी बताते हुए यहां तक कहा था कि गांधी परिवार सचिन पायलट के इस अनुशासनहीनता के रवैये से बेहद खफा है।

आपको बता दें इस बारे में बात करते हुए रंधावा ने बुधवार को बताया कि सचिन पायलट को ठीक से जो भी मुद्दे थे उनपर बात करनी चाहिए थी, पार्टी हाईकमान उन बातों को समझता फिर फैसला करता लेकिन अब जब उन्होंने खुलेआम अनुशासनहीनता की है इस सूरत में अब पायलट पर कार्रवाई होगी। राजस्थान को पंजाब नहीं होने दूंगा, सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दे सही हैं, उनका तरीका उचित नहीं कहा जा सकता है।

 

इसके साथ ही रंधावा ने कहा, जो भी बात थी, जो भी उनकी शिकायत या मुद्दा था, एक बार उन्हें मुझे बताना चाहिए था, मैं राजस्थान का प्रभारी हूं। सचिन पायलट पर कार्रवाई होगी। रंधावा ने यह भी कहा कि सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार का जो मुद्दा उठाया है वो सही है लेकिन उनका तरीका गलत है। अभी भी हम इस पूरे मामले पर गहराई से जांच कर रहे हैं,लेकिन अनुशासनहीनता को लेकर सचिन पायलट पर कार्रवाई होगी।