Ayodhya:जगद्गुरु परामहंस आचार्य को ताजमहल में प्रवेश से रोकने पर बढ़ा विवाद, अब तेजोमहालय का मुद्दा हो गया फिर गर्म

Ayodhya: बता दें कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य  कुछ दिनों पहले ही ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे थे लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया था। जगद्गुरु परमहंसाचार्य  ने सुरक्षाबलों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था।

Avatar Written by: May 1, 2022 12:33 pm

नई दिल्ली। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने ताजमहल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह  5 मई को आगरा के ताजमहल में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने  देश के सभी सनातन धर्म संस्कृत को मानने वाले धर्माचार्य संत महंतों से आने की अपील भी की है कि 5 मई को सुबह 10:00 बजे ताजमहल के पश्चिम गेट पर सभी लोग इकट्ठा हो और शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा में योगदान दें। बता दें कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य  कुछ दिनों पहले ही ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे थे लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया था। जगद्गुरु परमहंसाचार्य  ने सुरक्षाबलों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भगवा कपड़े पहनने की वजह से उन्हें ताजमहल के दीदार से रोका गया था।

ताजमहल पहले तेजो महालय था- जगद्गुरु परमहंसाचार्य

मामला तूल पकड़ने के बाद आगरा में कई हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन किया था। वहीं पुरातत्व विभाग के चीफ आरके राय ने मीडिया के मंच से माफी भी मांगी और आगरा आकर ताजमहल के दीदार का निमंत्रण भी दिया था। अब जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने  5 मई को सुबह 10:00 बजे शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि ताजमहल पहले तेजो महालय हुआ करता था जिसका मुगलों ने गलत इतिहास बताया है। मुगलों ने तेजो महालय को ताजमहल बुलाना शुरू कर दिया और हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की। ताजमहल की जगह पहले शिव का मंदिर था।

सुरक्षाबलों ने की बदसलूकी

ताजमहल में एंट्री नहीं मिलने के मामले पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात गार्ड्स से हमारे साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि हमने भगवा रंग के कपड़े पहने है इसलिए हम अंदर नहीं जा सकते हैं। गौरतलब है कि मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को अयोध्या के सभी संतों का समर्थन मिल रहा है। वहीं प्रदेश में खुद एक संत की सरकार है। अब देखना होगा कि मामले की जांच होती है या नहीं।