नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई मामले में जमानत दे दी है। इस फैसले के बाद भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर तीखे शब्दों में निशाना साधते हुए उन्हें “कट्टर बेईमान” करार दिया। गौरव भाटिया ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीबीआई मामले में आया है, जबकि ईडी का एक और मामला चल रहा है। ईडी के मामले में यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं जाते। यह कैसा मुख्यमंत्री है जो अपने पद की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ता है?”
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal’s bail, BJP leader Gaurav Bhatia says, “… As per the bail order in the ED’s case of July 12,… He shall not visit the office of the Chief Minister and the Delhi Secretariat… This CM cannot visit the CM office… He shall not sign… pic.twitter.com/4pd5ylv8P1
— ANI (@ANI) September 13, 2024
उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल ने शराब नीति से काली कमाई की है और इसे अपने हितों में इस्तेमाल किया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसे गंभीर आरोपों से घिरा है, तो उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर बेईमान व्यक्ति से नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती।”
भाजपा का तीखा वार: “जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम”
गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रहे, फिर भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया। “अब वह जेल से बाहर आकर बेल पर हैं, लेकिन जनता के साथ किए गए भ्रष्टाचार का हिसाब देना बाकी है। हम पुनः मांग करते हैं कि कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। जब शराब घोटाले का किंगपिन बेल पर बाहर है, तो क्वीन पिन क्या कहेंगी?” भाजपा ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जनता को लूटा है और उन्हें भ्रष्टाचारी और पापी बताया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जांच एजेंसियां जनता के एक-एक पैसे का हिसाब इनसे वसूल करें।”