newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi-Loco Pilots Meeting Controversy : राहुल गांधी ने जिन लोको पायलटों से की मुलाकात उनको बाहर से लाया गया था, रेलवे ने किया दावा, बीजेपी ने घेरा

Rahul Gandhi-Loco Pilots Meeting Controversy : रेलवे के मुताबिक राहुल गांधी 7-8 कैमरामैनों के साथ नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे। ऐसा लग रहा था कि वे स्टेशन पर फिल्म या रील बना रहे हैं। वहीं राजधानी ट्रेन के एक लोको पायलट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें उसने बताया कि राहुल गांधी जिन लोको पायलटों के साथ बात कर रहे थे उनमें से वो किसी को भी नहीं पहचान सके।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात करते हुए एक वीडियो कल यानी शुक्रवार को जारी किया गया था। इस वीडियो में राहुल ने लोको पायलटों की समस्याओं का जिक्र करते हुए संसद में मामले को उठाने की बात कही थी। अब राहुल गांधी खुद ही इस वीडियो को लेकर घिर गए हैं। दरअसल, इस वीडियो को लेकर रेलवे ने ऐसा दावा किया है जिससे कांग्रेस सांसद की लोको पायलटों के साथ इस मुलाकात पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं राहुल एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने जिन लोको पायलटों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की थी वो भारतीय रेलवे की लॉबी से नहीं थे। उनको कहीं बाहर से लाया गया था।

रेलवे के मुताबिक, राहुल गांधी 7-8 कैमरामैनों के साथ नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे। ऐसा लग रहा था कि वे स्टेशन पर फिल्म या रील बना रहे हैं। वहीं राजधानी ट्रेन के एक लोको पायलट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें उसने बताया कि राहुल गांधी जिन लोको पायलटों के साथ बात कर रहे थे उनमें से वो किसी को भी नहीं पहचान सके। इस मामले पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल राहुल गांधी आज दोपहर आठ कैमरामैन और एक निदेशक के साथ लोको पायलटों से मिलने गए। आप उन्हें गिन सकते हैं। इससे भी ज्यादा विचित्र बात यह है कि वह वास्तविक लोको पायलटों से नहीं मिले। पूरी संभावना है कि जिनको लोको पायलट बनाकर लाया गया वो पेशेवर अभिनेता थे।

वहीं बीजेपी की महिला नेता राधिका खेड़ा ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि नेता विपक्ष का ध्यान कर्मों से ज्यादा कैमरों और रेल से ज्यादा रील पर है। राहुल गांधी को इस तरह के ड्रामों से बचना चाहिए।