newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider Health: इतना हुआ मीडिया ट्रायल कि बिगड़ गई सीमा हैदर की तबियत, डॉक्टर बोला अभी कुछ कह नहीं सकते…

Seema Haider Health: घर वालों का कहना है कि सीमा की तबियत इतनी खराब है कि वो अभी ठीक से बात भी नहीं कर पा रही है। लगातार मीडिया के कैमरों पर मौजूद रहने के कारण सीमा को खुद के लिए भी ठीक से समय नहीं मिल पा रहा है। इस समय ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा की हालात बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव जैसी हो गई है।

नई दिल्ली। लोग अपने प्यार को हासिल करने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं, लोग प्यार में जान तक दे देते हैं। प्रेम चीज ही ऐसी है। यही प्रेम पाकिस्तान की सीमा को भारत के ग्रेटर नोएडा के एक गांव तक खींच लाया। पहले दुबई, फिर नेपाल और बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश, ये कहानी तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन अब सीमा भारतीय मीडिया के कैमरों पर है, उसका प्रेमी सचिन मीणा लगातार उसके साथ नजर आ रहा है। मीडिया ट्रायल के दौरान ही सचिन-सीमा दोनों की तबियत कई बार ख़राब हो चुकी है। इस बार फिर खबर सामने आ रही है कि ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर के घर पर भीड़ का तांता लगा हुआ है। इसके चलते एक बार फिर सचिन और सीमा की तबियत खराब हो गई है।

घर वालों का कहना है कि सीमा की तबियत इतनी खराब है कि वो अभी ठीक से बात भी नहीं कर पा रही है। लगातार मीडिया के कैमरों पर मौजूद रहने के कारण सीमा को खुद के लिए भी ठीक से समय नहीं मिल पा रहा है। इस समय ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा की हालात बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव जैसी हो गई है। सीमा की खराब तबियत की रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया वालों को सचिन के घर से एक डॉक्टर भी बाहर निकलते हुए दिखाई दिया जिसके बाद डॉक्टर ने जानकारी दी है कि सीमा को आराम की जरूरत है। उसपर ड्रिप चढ़ाकर आए हैं।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ फिलहाल रबूपुरा गांव में रह रही है। लेकिन लगातार मीडिया के साथ ही उसपर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी बनी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि ATS की पूछताछ के बाद भी सीमा हैदर के जासूस होने की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि जिस तरह से सीमा हैदर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन के साथ शादी करने की बात कही है उससे सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं क्योंकि पशुपतिनाथ मंदिर में किसी भी मुस्लिम का प्रवेश वर्जित है और वहां किसी को शादी करने की अनुमति नहीं है। अब देखना होगा कैसे ये मामला भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जान जांच के साथ आगे बढ़ता है।