newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Morbi bridge collapse: ‘मन करुणा से भरा, राहत-बचाव में नहीं आएगी कमी’, हैंगिंग ब्रिज हादसे पर भावुक हुए PM मोदी, कही ये बात

Morbi bridge collapse:आज सोमवार, 31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवार वालों के प्रति उनकी संवेदना है। शायद ही कभी इस तरह का दर्द मैंने पहले महसूस किया। एक तरफ जहां मेरा करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो वहीं, दूसरी तरफ मेरा कर्तव्य पथ।

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 142 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। माना जा रहा है मृतकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है। घटना के बाद से ही बचाव कार्य जारी है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड, राजनीतिक दलों सभी की तरफ से दुख जताया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर भावुक हुए हैं।

morbi bridge collapse latest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस केबल ब्रिज हादसे के बाद माना जा रहा है वो मोरबी जा सकते हैं। हादसे की वजह से पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है। इस घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

आज सोमवार, 31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवार वालों के प्रति उनकी संवेदना है। शायद ही कभी इस तरह का दर्द मैंने पहले महसूस किया। एक तरफ जहां मेरा करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो वहीं, दूसरी तरफ मेरा कर्तव्य पथ। हम राहत और बचाव काम में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए एनडीआरएफ की टीमों के साथ ही सेना और वायुसेना भी लगी हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से भी हर जरूरी मदद राज्य सरकार को मुहैया कराई जा रही है।

घायलों को लेकर कही ये बात

इसके आगे घटना में घायल हुए लोगों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि घायलों के इलाज में हर जरूरी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है। उनकी परेशानी कम हो इसके लिए हर कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी ने आगे देशवासियों को आश्वासन दिया कि राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। हादसे की जांच हो इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से एक कमेटी का गठन भी किया गया है।