newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट धमाके का खुला राज!, बर्खास्त हवलदार ही था मारा गया शख्स, ड्रग्स केस में जा चुका था जेल

Ludhiana Court Blast: बताया जा रहा है गगनदीप के सिम कार्ड और एक वायरलेस डोंगल ने उसकी पहचान करने में मदद मिली साथ ही गगनदीप के परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है कि जो शव कोर्ट से बरामद हुआ है वो किसी और का नहीं बल्कि गगनदीप सिंह का है। कहा जा रहा है पूर्व हेड कांस्टेबल कोर्ट के बाथरूम में बम को असेंबल कर रहा था।

नई दिल्ली। बीते दिनों पंजाब (Punjab) की लुधियाना कोर्ट में धमाका हो गया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए थे। अब इस पूरे मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इस हादसे में जान गवाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। हालांकि गगनदीप कोर्ट में धमाका क्यों करना चाहता था इसे लेकर अब धीरे-धीरे सच सामने आने लगा है। सूत्रों की मानें तो पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह को ड्रग्स तस्करी मामल में नौकरी से बर्खास्त किया गया था। ऐसे में शायद वो इस धमाके से अपने खिलाफ मौजूद सबूतों को खत्म करना चाहता था।

ludhiyana cort

हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि गगनदीप सिंह को अपने खिलाफ दायर ड्रग्स मामले में अदालत के सामने पेश होना था। इसी वजह से उसने कोर्ट रूम में बम प्लॉट किया ताकि रिकॉर्ड रूम में मौजूद केस के कागजात नष्ट हो सकें। बता दें, गगनदीप एक पूर्व पुलिसकर्मी था। हेड कांस्टेबल गगनदीप को साल 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। गगनदीप ने ड्रग्स तस्करी मामले में दो साल जेल की हवा भी खाई और सितंबर में ही उन्हें रिहा किया गया था।

Ludhiana blast
बताया जा रहा है गगनदीप के सिम कार्ड और एक वायरलेस डोंगल ने उसकी पहचान करने में मदद मिली साथ ही गगनदीप के परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है कि जो शव कोर्ट से बरामद हुआ है वो किसी और का नहीं बल्कि गगनदीप सिंह का है। कहा जा रहा है पूर्व हेड कांस्टेबल कोर्ट के बाथरूम में बम को असेंबल कर रहा था। इसी दौरान बम फट गया। हालांकि उसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस या आईईडी बनाने के लिए सामग्री कहां से मिली इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।