newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के इस वीडियो ने जीता PM मोदी का दिल, खुद Video शेयर कर लिखी ये बात

Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर उन वीडियो और फोटोज को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हैं जिससे कुछ सीख मिलती है। इन बार पीएम मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चों को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। नीरज चोपड़ा को भविष्य के चैंपियनों के साथ देख पीएम मोदी गदगद हो गए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर उन वीडियो और फोटोज को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हैं जिससे कुछ सीख मिलती है। इन बार पीएम मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चों को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। नीरज चोपड़ा को भविष्य के चैंपियनों के साथ देख पीएम मोदी गदगद हो गए हैं। बता दें, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक स्कूल में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा द्वारा भविष्य के चैंपियन को प्रशिक्षण देने वाले कुछ खास क्षणों को ट्वीट किया और बच्चों को खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना की।


पीएम मोदी ने वीडियो साझा कर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युवा छात्रों के बीच जाने और उन्हें खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए नीरज चोपड़ा द्वारा यह एक शानदार पहल है। इस तरह के प्रयासों से खेल और अभ्यास के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी।’


आपको बता दें, एक दिन पहले यानी शनिवार को नीरज चोपड़ा संस्कारधाम स्कूल पहुंचे थे। जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ कई खेलों मसलन जैवलिन थ्रो, वॉलीबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान नीरज चोपड़ा ने छात्रों को फिटनेस में अभ्यास और संतुलित आहार के महत्व को लेकर जागरूक किया। स्कूल की तरफ से किए गए ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में भारत के ‘गोल्डन बॉय’ को एक बच्चे को भाला फेंकने के लिए प्रशिक्षण देते और प्रेरित करते देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इसी वीडियो का जिक्र करते हुए इसे ग्रेट मोमेंट्स बताया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडी न्यूज द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो को भी शेयर किया। इस वीडियो में गोल्डन बॉय विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान नीरज चोपड़ा अपनी पसंदीदा डिश के बारे में भी बताते हैं और उन्होंने बताया कि कैसे वे सब्जी बिरयानी को बिना तीखे बनाए और दही के साथ खाना पसंद करते हैं।

neeraj chopda