newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘गुटखा किंग’ के यहां पड़ा छापा, नोटों का उमड़ता सैलाब देख अफसरों के भी उड़ गए होश

बता दें कि छापेमारी के दौरान सीजीएसटी के  हाथ तकरीबन 6 करोड़ 31 लाख रूपए हाथ लगे हैं। उधर, जगत प्रकाश के रिश्तेदारों के कानपुर स्थित कार्यालयों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की सिलसिला शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब किसी गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है, बल्कि इससे पहले भी साल 2011 में तत्कालीन डीएम  जी श्रीनिवास ने कर चोरी और अवैध कारोबारों को लेकर कड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद कई माह तक फैक्ट्री में ताला जड़ा हुआ था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुटखा व्यापारी जगत प्रकाश के घर पर सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। 18 घंटे की छापेमारी के दौरान सीजीएसटी के हाथ 6 करोड़, 31 लाख, 11 हजार, 800 रूपए लगे हैं। सुमेरपुर इलाके में जगत प्रकाश की फ्रैक्ट्री में पान बनाने का काम किया जाता है। इस दौरान सीजीएसटी की टीम ने 80 लाख रूपए का पान भी बरामद किया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दयालपान उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में काफी विख्यात है।  लोग इस पान को काफी पसंद भी करते हैं। गुटखा  के कारोबार करके जगत चंद दिनों में ही धनकुबेर बन गया लेकिन उसने अर्जित की आय पर टैक्स देना जरूरी नहीं समझा। जिसकी जानकारी सीजीएसटी को लगी और छापेमारी की कार्रवाई की गई।

जगत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि छापेमारी के दौरान सीजीएसटी के  हाथ तकरीबन 6 करोड़ 31 लाख रूपए हाथ लगे हैं। उधर, जगत प्रकाश के रिश्तेदारों के कानपुर स्थित कार्यालयों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की सिलसिला शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब किसी गुटखा फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है, बल्कि इससे पहले भी साल 2011 में तत्कालीन डीएम  जी श्रीनिवास ने कर चोरी और अवैध कारोबारों को लेकर कड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद कई माह तक फैक्ट्री में ताला जड़ा हुआ था।

इसके बाद साल 2013 में दोनों ही व्यापारी  साझेदारों ने  अलग-अलग राह अख्तियार कर ली। इस बीच दयाल गुटखा के नाम से ब्रांड का रजिस्ट्रेशन करवाया गया, जो कि उत्तर प्रदेश काफी प्रचलित हुआ। लेकिन अब कर चोरी का मामला सामने  आने के बाद अब यह उक्त कार्रवाई की गई है। अब इसे पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।   ऐसी स्थिति में यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि आगे चलकर इसे लेकर क्या कुछ कार्रवाई होती है।