Video: दुकान में बजाया था ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ वाला गाना, लोगों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई की तैयारी

Video: पुलिस जब मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपी पहले ही दुकान छोड़ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सामने आए वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।

रितिका आर्या Written by: April 15, 2022 9:45 am
bareli

नई दिल्ली। भारत को एकता में अनेकता से भरा देश कहा जाता है क्योंकि यहां एक नहीं बल्कि अनेक धर्म, जाति और समुदाय के लोग रहते हैं। इन विभिन्नताओं के बाद भी देश में जिस तरह से हर धर्म का सम्मान होता है, सभी त्योहार मनाए जाते हैं वो दुनिया के बाकी देशों को सीख देता है। हालांकि भारत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस शांतिप्रिय देश को आग की भट्टी की तरह भड़काने के मनसूबे रखते हैं। समय-समय पर आपको भी कई ऐसे मामले देखने को मिल ही जाते होंगे जब देश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। हाल ही में आगरा में स्थित ताजमहल परिसर में शाहजहां के उर्स के दौरान माहौल भड़काने के लिए ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ समेत भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। हालांकि परिसर में ही तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नारे लगाने वाले लोगों को पकड़ लिया था और उनकी पिटाई कर दी थी लेकिन इन मामले ने ऐसे लोगों की मानसिकता को उजागर कर दिया था। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला है।

bareli.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। जहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे लगाने के मामला फिर सामने आया है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम दुकानदार गाना बजा रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। ये मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुटावान गांव का है। जहां गाँव के मुस्तकीम नाम के दुकानदार ने अपने साथी नईम के साथ मोबाइल पर उस गाने को बजाया जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। वहीं, जब दुकान के बगल से गुजरते हुए हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल और आशीष पटेल ने व्यक्ति को गाना बंद करने के लिए कहा तो दुकानवाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उसकी मर्जी है, उसका जो मन करेगा वो सुनेगा। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि जिससे जाकर कहना है कह दो। इसके बाद उसने गाने की आवाज को और तेज कर दी।


बाद में आशीष ने मुस्तकीम की इस हरकत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिमांशु ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। आशीष और हिमांशु की तरफ से थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर भी दी गई है। तहरीर में ये कहा गया है कि आरोपित पाकिस्तान के गाने बजाकर गाँव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार

पुलिस जब मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपी पहले ही दुकान छोड़ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सामने आए वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।