
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,433 पहुंच गई है। अब तक कुल 83.33 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 4,49,114 टेस्ट किए गए हैं। बता दें, एक दिन पहले यानी बुधवार को भारत में कोविड-19 के 2,067 नए मामले देखने को मिले थे।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई है। वहीं, इस वायरस से 56 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई।
बीते 24 घंटे में 2,380 नए मामले दर्ज किए गए। दैनिक संक्रमण दर 0.53% पर बनी हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.43% पर है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक टीके की 187.07 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,380 नए मामले सामने आए, 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोग की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,30,49,974
सक्रिय मामले: 13,433
कुल रिकवरी: 4,25,14,479
कुल मौतें: 5,22,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111 pic.twitter.com/bbxmwSow5h— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
कोरोना के नए मामलों में आ रही इस बढ़ोतरी के बाद देश में पाबंदियों का दौर भी लौटने लगा है। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी में एक बार फिर मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। अब मास्क नहीं लगाने पर आपको एक बार फिर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए ) की बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि स्कूल अभी खुले रहेंगे।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,114 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,33,77,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/AFVLLN9Dcn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
जानें नए दिशा-निर्देश
वहीं, कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में पूरी रूपरेखा तय की गई है। कोरोना के कहर पर विराम लगाने की दिशा में जहां सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने के भी सख्त आदेश दे दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए SOP जारी किए गए हैं। जिसके तहत सभी बच्चों को स्कूल जाना होना होगा।
#COVID19 | In a meeting held by DDMA today, Delhi to likely make wearing face masks compulsory in public places: Sources
— ANI (@ANI) April 20, 2022