नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महायुति गठबंधन की धमाकेदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए कार्यकर्ताओं की सराहना की। पीएम ने यूपी और बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी एनडीए की बंपर जीत के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। मोदी ने इसे विकास और सुशासन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर हम और ऊंची उड़ान भरेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए झारखंड की जनता का भी आभार जताया। साथ ही झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को उनकी पार्टी जेएमएम की जीत पर बधाई दी।
Development wins!
Good governance wins!
United we will soar even higher!
Heartfelt gratitude to my sisters and brothers of Maharashtra, especially the youth and women of the state, for a historic mandate to the NDA. This affection and warmth is unparalleled.
I assure the…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, मुझे जमीनी स्तर पर काम करने वाले हर एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया। आज एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं। मोदी ने कहा, एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र!
NDA’s pro-people efforts resonate all over!
I thank people across various states for blessing NDA candidates in the various by-polls held. We will leave no stone unturned in fulfilling their dreams and aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, मैं विभिन्न राज्यों में हुए उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए उन प्रदेशों के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी बोले, यह विकास की जीत, सुशासन की जीत है। एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे। इसके साथ पीएम ने झारखंड के लोगों को एनडीए के प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे। मोदी बोले, मैं राज्य के चुनाव में हेमंत सोरेन के बेहतर प्रदर्शन के लिए जेएमएम और उनके गठबंधन को भी बधाई देता हूं।
I thank the people of Jharkhand for their support towards us. We will always be at the forefront of raising people’s issues and working for the state.
I also congratulate the JMM-led alliance for their performance in the state. @HemantSorenJMM
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024