newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Kejriwal: ‘पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है और पीएम मोदी…’, विधानसभा में मणिपुर पर बोले केजरीवाल

CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग पानी पी-पी नेहरू को गाली देते हैं। कम से कम नेहरू ने चीन के आंख में आंख डालकर युद्ध तो लड़ा था, लेकिन ये लोग चीन के साथ हाथ मिला रहे हैं। अब आप लोगों को ही तय करना है कि आपको किस तरह का प्रधानमंत्री चाहिए।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में मणिपुर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा की वजह से पूरी दुनिया में हमारी थू-थू हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के विधायक कह रहे हैं कि मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है। लिहाजा वो विधानसभा छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश से साफ जाहिर होता है कि उन्हें मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वो पूर्वोत्तर को सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के रूप में देखते हैं। मुझे तो यह जानकर ही हैरानी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सदन में शांति तक की भी अपील नहीं की।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा की जद में आकर तकरीबन 4 हजार घरों को स्वाहा कर दिया गया। इसके अलावा 60 हजार लोग बेघर हो गए। डेढ सो से ज्याद लोग बेघर हो चुके हैं। 300 धार्मिक स्थल को जला दिया गया। लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। इतना ही नहीं, बीते दिनों हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दो महिलाओं को नग्न कर पुरुष परेड कराते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अफसोस प्रधानमंत्री ने इस पर चुप्पी साधी रखी।

pm narendra modi

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग पानी पी-पी नेहरू को गाली देते हैं। कम से कम नेहरू ने चीन के आंख में आंख डालकर युद्ध तो लड़ा था, लेकिन ये लोग चीन के साथ हाथ मिला रहे हैं। अब आप लोगों को ही तय करना है कि आपको किस तरह का प्रधानमंत्री चाहिए। आपको एक व्यापारी चाहिए या एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दें। इसके अलावा केजरीवाल ने महिला पहलवानों के धरने का जिक्र करके भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महिला पहलवानों के पिता के समान हैं, लेकिन अफसोस यहां तो पिता ने ही अपनी बेटियों से मुंह मोड़ लिया। अब बेटियां क्या करेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि चीन लगातार हमें ललकार रहा है। हमें चुनौती दे रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि नूंह हिंसा को लेकर भी पूरी दुनिया में भारत की थू-थू हो रही है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर एक ट्वीट भी नहीं किया। उन्हें ट्वीट करना चाहिए था। हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी ट्वीट करेंगे, लेकिन अफसोस उन्होंने नहीं किया…तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी की।