newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: उमरिया की छोटी महानदी में स्टंट करना पुलिस जवान को पड़ा महंगा, तेज बहाव में बह गया प्रीतम, वीडियो वायरल

MP: हादसे का शिकार हुए जवान को खोजने के लिए पिछले 20 घंटों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू करने वाली एसडीआरएफ टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना के अन्तर्गत आने वाले एक गांव करईहा का है

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक पुलिस जवान के उफनते नाले में बहने का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि जवान ने जानबूझकर छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है तो वहीं, कुछ लोगों के अनुसार, जवान नहाने के लिए गया था और तेज बहाव के कारण बह गया। इसके अलावा, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पुलिस का ये जवान स्टंट करने के इरादे से डैम पर गया था, जहां तेज  बहाव में उसने अपना बैलेंस खो दिया और नीचे उफनते नाले में गिर गया। हादसे का शिकार हुए जवान को खोजने के लिए पिछले 20 घंटों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू करने वाली एसडीआरएफ टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना के अन्तर्गत आने वाले एक गांव करईहा का है, जहां महानदी में बने स्टॉप डैम पर ये जवान 20 अगस्त की दोपहर 3 बजे गया हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान डैम नीचे की तरफ बहते हुए उफनते नाले में चला जाता है।

इस नाले में डूबने से पुलिस जवान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान उमरिया पुलिस लाइन में पदस्थ 25 वर्षीय प्रीतम बैगा के रूप में की गई है। पिछले करीब 20 घण्टों से रेस्क्यू कर रही रेस्क्यू टीम को समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि तेज बहाव के चलते शव को खोजने में परेशानी आ रही है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली थानांतर्गत धनवाही गांव में साहिल नाम के एक 12 वर्षीय युवक साहिल सिंह भी नरसरहा नाला पानी के तेज बहाव में बह गया। साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ मछली मारने गया था।

साहिल को बचाने के लिए पिछले 20 घंटों से एसडीआरएफ (SDRF) का रेस्क्यू जारी है। इस घटना के बाद से साहिल के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जिले के कलेक्टर और एसपी ने घटनास्थल का अच्छी तरह से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।