newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trouble Over Seat Sharing In Mahavikas Aghadi Alliance : महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट बंटवारे पर फँसा पेंच, कांग्रेस नेताओं को लेकर ये क्या बोल गए संजय राउत

Trouble Over Seat Sharing In Mahavikas Aghadi Alliance : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के ज्यादातर नेता (कांग्रेस के) फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है। अब वह समय निकल चुका है। हम चाहते हैं कि यह फैसला जल्द से जल्द हो। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के अड़ियल रवैये पर राउत ने कहा कि शिवसेना के साथ कोई ऐसा रवैया नहीं अपना सकता है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुट गए हैं। इस बीच विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच सीट बंटवारे को लेकर एकराय नहीं बन पा रही है। असली मुद्दा कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच फंसा है। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र के ज्यादातर नेता (कांग्रेस के) फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है। अब वह समय निकल चुका है। हम चाहते हैं कि यह फैसला जल्द से जल्द हो।

राउत ने कहा कि मैंने सुबह मुकुल वासनिक से बात की है। आज मैं राहुल गांधी से भी बात करूंगा और सीट बंटवारे को लेकर लंबित फैसले में तेजी लाई जाएगी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के अड़ियल रवैये पर शिवसेना सांसद ने कहा कि शिवसेना के साथ कोई ऐसा रवैया नहीं अपना सकता, महाराष्ट्र में हम ज्यादा अनुभवी हैं। पटोले हमारे साथी हैं, उनसे मतभेद नहीं है। कई सीटों पर फैसले हो चुके हैं। कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर फैसला नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन में हैं, समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी भी हमारे साथ हैं।

राउत ने कहा कि एनसीपी और शिवसेना के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है, कांग्रेस में भी नहीं है लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर तीनों पार्टियां दावा करती हैं, लेकिन कुछ सीटों पर समस्या है, इसे सुलझा लिया जाएगा। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने मुंबई की बांद्रा (पूर्व) सीट को लेकर अपने उम्मीदवार के नाम ऐलान भी कर दिया गया है। उद्धव ने यहां से वरुण सरदेसाई को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। वहीं कहा जा रहा है कि शिवसेना के इस फैसले से कांग्रेस के नेता नाराज हो गए हैं।