नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासत तेज हो रही है। दरअसल, इस बार गठबंधन की सरकार में कांग्रेस और एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगे हैं कि एनसीपी बीते ढ़ाई साल से कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हुई है। ऐसे महाविकास अघाड़ी गठबंधन में मनमुटाव होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष की कुछ बातों के सामने आने से महाराष्ट्र सरकार में मौजूद राजनीतिक पार्टियों के बीच दरार आने के आसार भी नजर आ रहे हैं। इस वक्त महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले हैं और किसी भी राज्य के अध्यक्ष की बातें तब ज्यादा गंभीर हो जाती हैं, जब वह अपनी ही सहयोगी पार्टी पर आरोप लगा रहा हो।
सूत्रों के मुताबिक एक मीडिया एजेंसी को दिए गए बयान में महाराष्ट्र कांगेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि शरद पवार की एनसीपी कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हुई है। ऐसा कह कर उन्होंने सबको चौंका दिया।
एनसीपी कांग्रेस को कमजोर बना रही- नाना पटोले
अगर न्यूज एजेंसी पीटीआई की माने तो नागपुर एयरपोर्ट पर एक पत्रकार के सवाल पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा लग रहा है एनसीपी बीते ढ़ाई साल से कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हुई है। इसके पीछे की वजह बताते हुए नाना पटोले ने कहा कि जिला परिषदों और निकायों में कांग्रेस के प्रतिनिधियों विकास के कार्यों के लिए पर्याप्त पैसा नहीं दिया जा रहा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए चिंता जाहिर करते हुए पटोले ने कहा-भिवंडी और निजामपुर में 19 पार्षद जो कि कांग्रेस के हैं, ये सब पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए हैं। एनसीपी कई जगह जिला परिषद के चुनावों महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार की दुश्मन बीजेपी से भी हाथ मिलाने में परहेज नहीं कर रही है। हमारी तरफ से एनसीपी की इन हरकतों के बारे में उदयपुर में हो रहा कांग्रेस चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बता दिया है।