newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ST Hasan: ‘ऐसी कोई तलवार नहीं, जो मुल्लों को काट सके’, सपा सांसद एसटी हसन के बिगड़े बोल

ST Hasan: सपा सांसद ने बीते दिनों नूंह में आरोपियों के खिलाफ हुई बुलडोजर कार्रवाई पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ मुसलमानों के घरों को ही निशाना बनाया गया। अब पानी सिर के ऊपर पहुंच चुका है। यह सरकार तमाम सीमाओं को लांघ रही है। नूंह हिंसा के बाद मुस्लिमों के बहिष्कार की अपील की जा रही है।

नई दिल्ली। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन का बिवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कब तक इस देश के मुसलमानों के सब्र का इम्तिहान लोगे। एक बात कह देता हूं कि अभी तक कोई ऐसी तलवान नहीं बनी है, जो कि किसी मुसलमान का सिर कमल कर सकें। सपा सांसद ने आगे कहा कि मौजूदा हुकूमत के कार्यकाल में इस देश में दहशत का माहौल है। मुस्लिमों को लगातार डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मुसलमान किसी से भी डरने वाला नहीं है।

st hasan 1

इतना ही नहीं, सपा सांसद ने बीते दिनों नूंह में आरोपियों के खिलाफ हुई बुलडोजर कार्रवाई पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ मुसलमानों के घरों को ही निशाना बनाया गया। अब पानी सिर के ऊपर पहुंच चुका है। यह सरकार तमाम सीमाओं को लांघ रही है। नूंह हिंसा के बाद मुस्लिमों के बहिष्कार की अपील की जा रही है। मौजूदा परिदृश्य देखकर लगता है कि पुलिस और कानून का इकबाल ही खत्म हो चुका है। कानून-व्यवस्था को अब कोई भी संजीदगी से नहीं ले रहा है। निरंकुश व्यवस्था विकसित कर दी गई है।

बता दें कि बीते दिनों असुद्दीन ओवैसी ने भी नूंह हिंसा के आरोपियों के घरों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी और सरकार पर निशाना साधा था। वहीं, इससे पहले जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने भी मोदी सरकार पर निशामा साधा था। उन्होंने कहा था कि मेहरबानी करके ये सरकार मन की बात करने की जगह मुसलमानों की बात करें, तो उचित रहेगाा। यह सरकार लगातार मुसलमानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। ध्यान दें कि इस तरह के बयान आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व दिए जा रहे हैं। अब ऐसे में इन बयानों का सियासी परिदृश्य पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।