नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद के एक आतंकी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी मुस्तैदी के चलते गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी को 21 मई को एनआईए ने अंजाम दिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा का रहने वाला है। उबैद पाकित्सान में बैठे जैश के कमांडर से लगातार कनेक्शन बनाए हुए था।
अभी तक तो मीडिया में निकल कर जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आतंकी उबैद जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आतंकी सेना के ट्रुप्स की मूवमेंट और सिक्युरिटी फोर्सेज से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर को भेज रहा था। खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद के आतंकी भारत पर एक बड़ा आतंकी हमला करने का प्रयास कर रहे थे जिसके तहत उनकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी।
J&K | National Investigation Agency arrests a Jaish-e-Mohammad operative, identified as Mohd Ubaid Malik of Kupwara district, for his involvement in the terror conspiracy case in Jammu and Kashmir: NIA
— ANI (@ANI) May 21, 2023
गौर करने वाली बात है कि एनआईए की जांच में जो बात निकल कर सामने आई है उनके मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी पाकिस्तान में बैठे जयेश कमांडर को गुप्त सूचना विशेष विशेष रूप से भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की सभी कार्रवाइयों और आवाजाही के बारे में दे रहे थे। एनआईए ने आरोपी के पास से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट भी हासिल किए हैं।