newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Odisha Train Accidnet: बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई करेगी, मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला

Odisha Train Accidnet: राहत एवं बचाव कार्य संपन्न हो चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी-भी बोगियों में शव फंसे हो सकते है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेसवार्ता की।

नई दिल्ली। ओडिशा के बासालोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना के भेंट चढ़ने की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है। इसे भारतीय रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। अब तक इस हादसे की जद में आकर 250 से भी अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके अलावा 1200 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य संपन्न हो चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अभी-भी बोगियों में शव फंसे हो सकते हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता में साफ कर दिया है कि इस मामले की जांच तो की ही जा रही है, लेकिन अब इसकी सीबीआई जांच भी की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। आइए , आगे आपको रिपोर्ट में बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू के साथ-साथ अब रेस्टोरेशन का काम भी संपन्न होने के मुहाने पर आ चुका है और अभी जिस गति से काम चल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए दो लाइन का काम पूरा हो चुका है। अभी तक पटरी का काम पूरा हो चुका है। कुछ काम बाकी रह गए हैं, जो कि आगामी दिनों में पूरे हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अभी बिजली के तार सहित अन्य काम चल रहा है। इसके अलावा आज हम उन सभी अस्पतालों का जायजा लेने भी गए, जहां अभी मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों से भी संपर्क कर रहे हैं। वहीं, इस हादसे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रेलवे की अनुशंसा पर इसे सीबीआई को सौंपने का फैसला किया जा रहा है, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सकें। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस हादसे की जांच के लिए पहले से ही उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया जा चुका है।

 

बता दें कि इस बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर सियासत भी जोरों पर है। कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर 9 सवाल दागे हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। विपक्ष लगातार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांग रहा है। गत शनिवार को इस संदर्भ में रेल मंत्री से इस्तीफे को लेकर सवाल भी पूछा था, लेकिन उन्होंने दो टूक कह दिया कि यह समय इन मुद्दों पर वार्ता करने का नहीं, बल्कि मौजूदा संवेदनशील स्थिति को स्थिर करने का है। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा बना सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने मामले की सीबीआई जांच  की बात कहकर सभी सवालों को स्थगित कर दिया है।